राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

​​​​​​​UN Peacekeeping Mission : कांगो में शहीद हुए सीकर के BSF जवान को अंतिम विदाई, निकाली गई तिरंगा यात्रा... - protest in Congo

कांगो में हुई हिंसक घटना में शहीद हुए सीकर जिले के बीएसएफ (sikar BSF Jawan martyr in Congo) जवान शिशुपाल सिंह को सोमवार को पूरे सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. इससे पहले पूर्व विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाए.

last rites of sikar BSF Jawan martyred in Congo
कांगो में शहीद हुए सीकर के बीएसएफ जवान को अंतिम विदाई

By

Published : Aug 1, 2022, 6:31 PM IST

सीकर.दक्षिण अफ्रीका के कांगो में प्रदर्शनकारियों के हिंसक प्रदर्शन के दौरान शहीद हुए सीकर जिले के बगाड़ियो का बास निवासी बीएसएफ जवान शिशुपाल सिंह का सोमवार को पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया.

बगड़िया का वास गांव में शहीद जवान को अंतिम विदाई देने के लिए बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि व ग्रामीण उमड़ पड़े. शहीद का पार्थिव देह के पैतृक गांव पहुंचने से पूर्व विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों युवाओं ने देशभक्ति के नारे लगाते हुए शहीद शिशुपाल को याद किया.

कांगो में शहीद हुए बीएसएफ जवान को अंतिम विदाई

शहीद शिशुपाल का पार्थिव देह जब उनके घर पर पहुंचा तो शहीद की पत्नी और बच्चों ने सैल्यूट कर अंतिम (sikar BSF Jawan martyr in Congo) श्रद्धांजलि दी. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पीसीसी चीफ और लक्ष्मणगढ़ विधायक गोविंद सिंह डोटासरा के साथ सांसद सुमेधानंद सरस्वती के साथ जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

अंतिम संस्कार में शामिल हुए पीसीसी चीफ डोटासरा

पढ़ें. कांगो में हुई हिंसक घटना में राजस्थान के दो BSF जवान शहीद

ABOUT THE AUTHOR

...view details