राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Didwana Road Accident : एक साथ उठे 7 जनाजे, किया गया सुपुर्द-ए-खाक, हर किसी की आंख हुई नम - ETV Bharat Rajasthan News

डीडवाना कुचामन जिले में बस और कार की टक्कर से हुए हादसे में मृत एक ही परिवार के 7 लोगों को रविवार दोपहर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया. गमगीन माहौल में सातों का जनाजा उठाया गया. अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग उमड़े थे.

7 members of a family killed in collision
सड़क दुर्घटना में मृत लोगों का अंतिम संस्कार

By

Published : Aug 13, 2023, 8:01 PM IST

सीकर में एक साथ 7 लोगों का अंतिम संस्कार

सीकर.नवगठितडीडवाना कुचामन जिले के पास बाठड़ी गांव में शनिवार शाम को हुए हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई थी, जिनको रविवार दोपहर बाद सुपुर्द ए खाक किया गया. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. शनिवार शाम को सीकर का एक परिवार शादी समारोह भाग लेने सीकर से नागौर जा रहे थे, इस दौरान हादसे का शिकार हो गए.

बस और कार की भीड़ंत : डीडवाना के पास कार और बस की भिड़ंत होने से 7 की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक बच्चे व एक युवक को गंभीर अवस्था में भर्ती करवाया गया था. सभी सीकर के बिसायतियान मोहल्ले के रहने वाले थे. मृतकों में शहर के वार्ड 39 के मोहम्मद सद्दाम उर्फ युसूफ पुत्र हुकुम, शाहरुख पुत्र असलम, आरिफ शेख पुत्र मुस्लिम शेख, राशिद पुत्र शकील, जुबेर खान पुत्र शौकत, तोहिद खान पुत्र निजाम और राशिद पुत्र शकील शामिल हैं. फिलहाल शाहरुख और आसिफ जयपुर में भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें. Rajasthan : डीडवाना में बस और कार के बीच भीषण टक्कर, 8 लोगों की मौत

हादसे में कार के उड़ गए परखच्चेःप्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निजी बस से हुई टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद कार करीब 3 से 4 राउंड पलटते हुए 20 फीट दूर जा गिरी. हादसे के दौरान कार में सवार 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी. जहां यह सड़क हादसा हुआ, वहीं पास में कुछ घर और दुकानें हैं. हादसे के बाद मौके पर भारी मात्रा भीड़ एकत्रित हो गई और चीख पुकार मच गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details