सीकर.नवगठितडीडवाना कुचामन जिले के पास बाठड़ी गांव में शनिवार शाम को हुए हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत हो गई थी, जिनको रविवार दोपहर बाद सुपुर्द ए खाक किया गया. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग जुटे थे. घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. शनिवार शाम को सीकर का एक परिवार शादी समारोह भाग लेने सीकर से नागौर जा रहे थे, इस दौरान हादसे का शिकार हो गए.
बस और कार की भीड़ंत : डीडवाना के पास कार और बस की भिड़ंत होने से 7 की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि एक बच्चे व एक युवक को गंभीर अवस्था में भर्ती करवाया गया था. सभी सीकर के बिसायतियान मोहल्ले के रहने वाले थे. मृतकों में शहर के वार्ड 39 के मोहम्मद सद्दाम उर्फ युसूफ पुत्र हुकुम, शाहरुख पुत्र असलम, आरिफ शेख पुत्र मुस्लिम शेख, राशिद पुत्र शकील, जुबेर खान पुत्र शौकत, तोहिद खान पुत्र निजाम और राशिद पुत्र शकील शामिल हैं. फिलहाल शाहरुख और आसिफ जयपुर में भर्ती हैं.