राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: सीकर में नामांकन के आखिरी दिन पर्चा भरने वाले लोगों की उमड़ी भीड़ - सीकर में पंचायत चुनाव

सीकर में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन पर्चा भरने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. आखिरी दिन भी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की. जिसकी वजह से सभी प्रत्याशी अंतिम दिन ही नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे.

sikar news, rajasthan news
सीकर में पंचायत चुनावों के लिए आखिरी दिन हुआ नामांकन

By

Published : Nov 9, 2020, 2:28 PM IST

सीकर.पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन होने की वजह से सोमवार को सीकर में नामांकन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. कांग्रेस और भाजपा ने आखिरी दिन भी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की और सीधे ही प्रत्याशियों को सिंबल देकर फॉर्म भरने के लिए भेज दिया. ऐसे में पहली सूची जारी नहीं होने की वजह से अंतिम दिन प्रत्याशियों की भीड़ रही.

सीकर में पंचायत चुनावों के लिए आखिरी दिन हुआ नामांकन

सीकर में जिला परिषद के सभी 39 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन, दोनों ही पार्टियों ने पहले सूची जारी नहीं की. जिसकी वजह से सभी प्रत्याशी अंतिम दिन ही नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे. जिसके कारण जिला कलेक्ट्रेट पर सुबह से ही प्रत्याशियों की लंबी कतार लग गई.

ये भी पढ़ेंःसीकर में BJP-कांग्रेस ने अभी तक नहीं खोले पत्ते, RLP ने जारी की प्रत्याशियों की सूची

कांग्रेस और भाजपा के साथ-साथ राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी भी अंतिम दिन फॉर्म भरने के लिए पहुंचे. कांग्रेस और भाजपा में अंतिम समय तक की टिकटों को लेकर गहमागहमी बनी रही और कुछ प्रत्याशियों के टिकट एन वक्त पर बदले गए. सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं. कई वार्डों में आरएलपी और माकपा कांग्रेस भाजपा के लिए चुनौती बन सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details