सीकर.पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आखिरी दिन होने की वजह से सोमवार को सीकर में नामांकन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. कांग्रेस और भाजपा ने आखिरी दिन भी प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं की और सीधे ही प्रत्याशियों को सिंबल देकर फॉर्म भरने के लिए भेज दिया. ऐसे में पहली सूची जारी नहीं होने की वजह से अंतिम दिन प्रत्याशियों की भीड़ रही.
सीकर में जिला परिषद के सभी 39 वार्डों में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन, दोनों ही पार्टियों ने पहले सूची जारी नहीं की. जिसकी वजह से सभी प्रत्याशी अंतिम दिन ही नामांकन दाखिल करने के लिए पहुंचे. जिसके कारण जिला कलेक्ट्रेट पर सुबह से ही प्रत्याशियों की लंबी कतार लग गई.