राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः खंडेला में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, 9 घायल - जमीनी विवाद को लेकर मारपीट

खंडेला क्षेत्र के रींगस पुलिस थाना इलाके के गांव परसुरामपुरा में सोमवार को मारपीट की घटना सामने आई. जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें 9 जन घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है.

sikar news, rajasthan news, hindi news
जमीनी विवाद को लेकर मारपीट

By

Published : Jun 22, 2020, 1:54 PM IST

खंडेला (सीकर). सीकर जिले के रींगस परसरामपुरा रीको औद्योगिक क्षेत्र स्थित घायलों की ढाणी में सुबह करीब 8 बजे जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जिसमें 9 जन घायल हो गए. वहीं 6 की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया.

जमीनी विवाद को लेकर मारपीट

ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल यादराम खरवास ने बताया कि घायलों की ढाणी में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई. जिसमें 9 जन घायल हो गए. घायलों में एक पक्ष के अर्जुन लाल और राहुल शामिल हैं. वहीं दूसरे पक्ष के गीगा राम, कैलाश,आची देवी, गुड्डू देवी, पूजा, संदीप, बजरंग लाल घायल हुए हैं. जिनमें 6 जन की हालत नाजुक बनी हुई है. जिसमें अर्जुन लाल, गीगाराम, बजरंग लाल, आची देवी, गुड्डू देवी और पूजा को गंभीर हालत होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर किया गया है. फिलहाल, अभी तक पुलिस में रिपोर्ट की सूचना नहीं है.

यह भी पढ़ें :सीकर: फतेहपुर कस्बे में 2 गुटों के झगडे़ में प्रयुक्त हथियार बरामद, एक गिरफ्तार

फतेहपुर कस्बे में 2 गुटों में झगड़ा

बता दें कि जिले के फतेहपुरकस्बे में एक हफ्ते पहले 2 नेताओं के समर्थकों में राजनीतिक वर्चस्व को लेकर झगड़ा हुआ था. इस हिंसक भिड़ंत में प्रयुक्त धारधार हथियार बरछी को पुलिस ने एक गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही के बाद जब्त कर लिया. साथ ही झगड़ा कर रहे कई लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार भी किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details