राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: मकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - सीकर सालासर स्टैंड इलाके में लगी आग

सीकर के सालासर स्टैंड इलाके में सोमवार दोपहर एक घर में आग लग गई. आग लगने से घर का काफी सामान जलकर राख हो गया और परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, sikar news
मकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख

By

Published : Mar 8, 2021, 7:56 PM IST

सीकर. शहर के सालासर स्टैंड इलाके में स्थित लसाडिया का बास में सोमवार दोपहर एक घर में आग लग गई. आग लगने से घर का काफी सामान जलकर राख हो गया और परिवार को लाखों रुपए का नुकसान हुआ. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है.

मकान में आग लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख

जानकारी के मुताबिक लसाडिया बास में सुनील कुमार शर्मा का मकान है. सोमवार दोपहर को उनकी पत्नी किसी काम से बाहर गई थी और घर को बंद कर गई थी. कुछ देर बाद वापस लौटी तो घर के एक कमरे से धुआं उठता दिखाई दिया. इस पर हो-हल्ला किया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे.

जिसके बाद लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. सूचना पर नगर परिषद की दमकल मौके पर पहुंची. इसके बाद दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक पूरा सामान जल चुका था. वहीं, मकान मालिक सुनील शर्मा की पत्नी मधु ने बताया कि घर के जिस कमरे में आग लगी थी.

पढ़ें:पूर्व राज्यपाल अंशुमान सिंह के निधन पर राजस्थान विधानसभा में शोकाभिव्यक्ति, सदन आधे घंटे के लिए स्थगित

उसी में पूरा कीमती सामान रखा हुआ था और कमरा भरा हुआ था. आग में जेवरात कपड़े और नगदी जलकर राख हो गए. साथ ही उसने कहा कि कमरे में करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी रखी हुई थी. इसपर दमकल कर्मियों का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है, लेकिन जांच के बाद ही पूरी स्थिति साफ हो पाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details