श्रीमाधोपुर (सीकर). कस्बे के सुराणी बाजार स्थित एक साड़ी की दुकान में शनिवार दोपहर पौने तीन बजे आग लगने से करीब 40 लाख से अधिक की साड़ियां जल गईं. सूचना पर तीन जगहों से आई दमकलों के करीब डेढ़ घण्टे की मशकक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
दुकान मालिक राजेन्द्र प्रसाद मऊवाला ने बताया कि उनकी सुराणी बाजार में नीचे जतिन टैक्टाईल और दूसरी मंजिल पर रंगोली फैशन के नाम से कपड़े की दुकानें हैं. दोपहर में एक-डेढ़ बजे दुकान पर आकर जतिन टैक्टाईल को खोला. जिसके बाद पौने तीन बजे करीब सामने की दुकान वाले गौतम ने दूसरी मंजिल की दुकान रंगोली फैशन में धुंआ उठने की बात कही.
सीढ़ियों से जाकर गेट खोला तो दुकान से धुंआ आता देख चिल्लाकर नीचे आ गया. चिल्लाने की आवाज सुन पार्षद निरंजन कयाल और आस पास के लोग दौड़कर आए और पुलिस के साथ नगर पालिका प्रशासन को आग लगने की सूचना दी. जिस पर थानाप्रभारी कैलाश चन्द, चौकी प्रभारी रामगोपाल मय जाप्ता और ईओ नगर पालिका कैलाश चन्द्र शर्मा आए. उन्होंने दो टैंकर पानी और नगर पालिका के जेसीबी मंगवाए.