फतेहपुर (सीकर). जिले के लक्ष्मणगढ़ उपखंड क्षेत्र के बलारां विद्युत 33 हजार केवी जीएसएस कार्यलय पर काम कर रहा मजदूर अचानक करंट लगने से घायल हो गया. जिसे सीकर रैफर किया गया. विद्युत लाइन पर कार्य कर रहा मजदूर नरेंद्र कुमार के अचानक करंट लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया.
ये पढे़ं:अलवर: बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोगों की मौत
जानकारी के अनुसार जिस वक्त मजदूर को करंट लगी, उस समय जीएसएस पर कोई भी मौजूद नहीं था, जीएसएस के पास ही मंदिर के पुजारी ने देखा तो उसने शोर किया. जिसे सुनकर राह चलते एक युवक ने मजदुर को हॉस्पिटल पहुंचाया. मजदूर ने कार्य करने के दौरान सुरक्षा संबंधित कोई उपाय नहीं कर रखा था. जिस ठेकेदार ने मजदूर को काम पर रखा था उसने मजदूरों को कोई साधन उपलब्ध नहीं करवा रखे थे. अगर सुरक्षा संबंधित साधन होते तो घटना घटित नहीं होती.
ये पढे़ं:पॉक्सो एक्ट के आरोपी को गिरफ्तार करने गए पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट
वहीं दूसरी तरफ ठेकेदार ने अकुशल मजदूर रखे हैं. जिनको पता ही नहीं है कि, किस टावर का फ्यूज बदलना है. जिस टावर का फ्यूज बदलना था, मजदूर उस के पास वाले टावर का फ्यूज बदल रहा था. जिससे मजदूर को करंट ने अपनी चपेट में ले लिया. घटना की जानकारी मिलने पर मजदूर श्रमिक संघ के जिला अध्यक्ष राजकुमार भास्कर भी मौके पर पहुंचे. गंभीर रूप से घायल मजदूर को सीकर एसके अस्पताल में भर्ती करवाया. जिला अध्यक्ष भास्कर ने विद्युत ठेकेदारों पर मजदूरों को उपकरण न देने का आरोप लगाते हुए मजदूरों को सुरक्षित उपकरण देने की मांग की है.