नीमकाथाना (सीकर).जिले के नीमकाथाना में कोतवाली पुलिस ने एक निजी डेयरी की पैकिंग में नकली की सप्लाई करने के मामले का खुलासा किया है. जिसमें पुलिस की विशेष टीम ने एक कार में 19 टिन में भरे 266 लीटर नकली घी जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. कोतवाली थाना अधिकारी राजेश डूडी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली थाना व पुलिस निरीक्षक टीएसटी प्रभारी सीकर अशोक चौधरी के नेतृत्व में थाना व डीएसटी टीम का गठन किया गया है.
नकली घी सप्लाई करने का आरोपी गिरफ्तार जिसमें अवैध धंधों के कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए शहर में गश्त व नाकाबंदी शुरू की गई. जिसके बाद पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि अलवर की तरफ से आ रही एक कार में एक निजी कंपनी के नाम से नकली घी लाया जा रहा रहा है. जिस पर कार्रवाई करने के लिए खाद्य निरीक्षक रतन सिह गोदारा से संपर्क किया गया.
जिसके बाद थानाधिकारी मय जाब्ता टीम की ओर से होटल के पास नाकाबंदी शुरू कर दी गई. इस दौरान नाकाबंदी पुलिया से होते हुए एक गाड़ी आती हुई दिखाई दी. जिसको पुलिस की ओर से रोका गया, जिसके बाद कार चालक से उसका नाम पता पूछा गया. जिसके बाद चालक ने अपना नाम रणजीत सिह निवासी रंदकुशालबास पुलिस थाना ततारपुर जिला अलवर होना बताया. वहीं, पुलिस की ओर से कार को चेक करने पर नकली घी के कुल 19 टीन मिले. उक्त शख्स से टीनों के बारे में पूछा गया, जिस पर आरोपी रणजीत द्वारा नकली घी होना बताया गया.
पढ़ें:अजमेर में तेल के पीपे से भरी पिकअप पलटी, सड़क पर लगा जाम
जानकारी के मुताबिक खाद्य निरीक्षक की ओर से टीनों का रैंडम सैंपल लिया गया, साथ ही पुलिस ने नकली घी के टीनों को जब्त किया है. जिसके बाद पुलिस ने धारा 420,272,273 भादस व 51,53 काॅपी राइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल, पुलिस आरोपी से नकली घी के मामले में गहनता से पूछताछ कर रही है.