खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला विधानसभा ग्राम पंचायत बावड़ी में ग्रामीणों ने बिजली वृद्धि दर को लेकर हंगामा किया. वहीं, भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के बाहर, राज्यव्यापी आह्वान पर अखिल भारतीय किसान सभा के कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने मिलकर बिजली बिलों की होली जलाकर मोदी सरकार व गहलोत सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया.
इस दौरान किसान कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने बताया कि बढ़ी हुई बिजली दरों को वापस लेना और कृषि उपभोक्ताओं को बिजली बिल में दे रहे सब्सीडी को पहले की भांति सीधे जमा करवाना. साथ ही मजदूर, किसान, कामगारों के खाते में रुपये जमा करवाने की मांग की गई.
पढ़ें:सीकर: दांतारामगढ़ के बाजार में जाम लगने से आम लोग परेशान
साथ ही निजीकरण पर रोक, देश की सीमाओं को सुरक्षित रखना, नफरत की राजनीति बंद करना, बाहर के आयातों पर रोक, मनरेगा मजदूरों की मजदूरी कटौती बंद करना, घरेलू व कृषि बिजली माफ करने सहित अन्य मांगों को लेकर यह विरोध-प्रदर्शन किया गया है.
बता दें कि अखिल भारतीय किसान कार्यकर्ता व ग्रामीणों ने मोदी सरकार मुर्दाबाद व मोदी तेरी तानाशाही नहीं चलेगी साथ ही साथ "गहलोत सरकार होश में आओ" के जमकर ग्रामीणों ने नारे लगाये. साथ ही अगर सुधार नही होता है तो ग्रामीणों ने आन्दोलन की भी चेतावनी दी है.
यह भी पढ़ें:बांसवाड़ा में शहीदों को श्रद्धांजलि, मंत्री बामणिया ने केंद्र सरकार को ठहराया जिम्मेदार
इस मौके पर पूर्व सरपंच गोपाल सिंह बाजिया, जिला कमेटी सदस्य मालीराम सौगण, ताराचंद बाजिया, सुभाष बाजिया, दुर्गा सिंह, मोतीराम कुमावत, सुभाष बाजिया , मोहन कुमावत, सहित काफी लोग इस विरोध-प्रदर्शन में मौजूद रहे.