सीकर. विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी धाम मंदिर के पट 117 दिन बाद गुरुवार को खोल दिए गए. मंगला आरती से ही मंदिर के बाहर श्याम भक्तों की कतारें लग गई. हालांकि, प्रवेश केवल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के आधार पर ही दिया गया.
मंदिर खोलने को लेकर ट्रस्ट ने यह तय किया था कि बाबा श्याम के दर्शन लिए तीन चरणों में प्रतिदिन 12 हजार भक्तों को ही प्रवेश दिया जाएगा. यह प्रवेश भी उन भक्तों को मिलेगा, जिनके पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट होगा या फिर RT-PCR रिपोर्ट. मंदिर में प्रवेश के लिए श्री श्याम मंदिर कमेटी के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन कराना भी जरूरी होगा.
इसके साथ ही मंदिर में प्रवेश के लिए लगाए गए बैरिकेडिंग में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना होगा और मास्क पहनना अनिवार्य है. ट्रस्ट ने यह भी तय किया है कि रोज मंदिर सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे, दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे और फिर शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक केवल 11 घंटे के लिए खुलेगा. इसी दौरान भक्तों को प्रवेश दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें.Horoscope today 22 July 2021 राशिफल : मिथुन, कर्क, सिंह, तुला, वृश्चिक, धनु, मीन राशि वालों के लिए अच्छा समय
रविवार के दिन मंदिर के पट आम श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोले जाएंगे. इसके अलावा शुक्ल पक्ष की एकादशी, द्वादशी, बड़े त्योहारों के दिन भी मंदिर के पट बंद रखे जाएंगे. मंदिर में भगवान को प्रसाद के तौर पर भोग नहीं चढ़ाया जाएगा. साथ ही किसी भी तरह की पूजन सामग्री जैसे फूल-माला, नारियल, ध्वजा, मोरछड़ी, तिलक, धूप इत्यादी भी वर्जित रहेगी.