राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर रेंज आइजी पहुंचे खाटूधाम, वार्षिक लक्खी मेले की तैयारियों का लिया जायजा

जयपुर रेंज आइजी सोमवार को दांतारामगढ़ के खाटूधाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले की तैयारियों का जायजा लिया.

Khatudham arrives at Jaipur Range IG, जयपुर रेंज आइजी पहुंचे खाटूधाम
जयपुर रेंज आइजी पहुंचे खाटूधाम

By

Published : Mar 15, 2021, 10:52 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).क्षेत्र के खाटूश्यामजी कस्बे में विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले को लेकर जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया सोमवार को खाटूधाम पहुंचे. जहां उन्होंने बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले की तैयारियों का जायजा लिया.

जयपुर रेंज आइजी पहुंचे खाटूधाम

इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप, एएसपी नीमकाथाना रतन लाल भार्गव, रींगस डीवाईएसपी बनवारी लाल धायल, थाना प्रभारी पूजा पूनिया, श्याम मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान, अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी कमलेश कुमार मीणा से मेला व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

आईजी घुमरिया ने पैदल पद मार्ग, लामिया तिराया, चारण मेला मैदान, लखदातार मैदान, 75 फुट जिकजैक, मंदिर परिसर, प्रवेश और निकास सहित तमाम व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान श्याम श्रद्धालुओं से भी अपील की कि मेले में आने से पहले 72 घंटे पहले अपनी कोरोना की जांच रिपोर्ट नेगेटिव लेकर खाटू धाम आए. जिसे श्याम श्रद्धालु को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.

पढ़ें-राजसमंद विधानसभा सीट पर उपचुनाव में संशय, HC में 19 मार्च को होगी अगली सुनवाई

इस दौरान श्याम मंदिर कमेटी को निर्देशित किया कि श्रद्धालुओं के प्रवेश और निकास की व्यवस्था तुरंत की जाए, जिससे धक्का मुखी का माहौल नहीं बने. इस दौरान मंदिर कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि पहले श्याम श्रद्धालु 1 मिनट में 300 से 400 दर्शन कर बाहर निकलते थे, लेकिन हाल ही में व्यवस्था दुरुस्त करते हुए अब 700 से 800 श्रद्धालु प्रति मिनट में दर्शन करवाया जाएगा. तमाम व्यवस्थाओं को देखने के बाद आईजी घुमरिया ने बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाकर प्रदेश में खुशहाली और वार्षिक लक्खी मेला सकुशल आयोजन के लिए बाबा श्याम से कामना की।. कमेटी के प्रताप सिंह चौहान ने उन्हें श्याम दुपट्टा ओढाकर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details