सीकर. जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बुधवार शाम को जयपुर रेंज आईजी एस.सैंगाथिर ने बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने नवीन पार्किंग स्थल, चारण मेला मैदान, लखदातार मेला ग्राउंड, मुख्य मंदिर मेला परिसर, नवीन निकासी द्वार सहित दर्शन मार्ग, श्रद्धालुओं की निकासी, निज मंदिर परिसर सहित अनेक जगहों का विस्तार से निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंघला, एएसपी डॉ. देवेंद्र शर्मा, डीवाईएसपी बलराम सिंह मीणा, सीआई विमल, थाना प्रभारी मनीष कुमार शर्मा, श्री श्याम मंदिर कमेटी के प्रतापसिंह चौहान सहित अनेक अधिकारीयों से मेले के बारे में विस्तार से जानकारी ली.
आईजी ने मेले की व्यवस्थाओं को लेकर निर्देश जारी करते हुए कहा कि कुछ प्वाइंट ऐसे हैं जहां पर मेले के दौरान कमजोर साबित हो सकते हैं. वहां से श्याम श्रद्धालु शॉर्टकट रास्ता अपना सकते हैं. उन्हीं प्वाइंटों को विशेष मजबूत किया जाएगा जिससे उनको कतार बद्ध होकर भक्तों को सुगमता से शाम को दर्शन करवाए जाएंगे और उनकों धक्कों के दबाव से बचाया जायेगा.