राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Khatu Shyam Mela 2023: खाटू मेले में दिव्यांगज व वृद्धजनों के लिए रहेगी ये व्यवस्था - Lakkhi Mela

श्री श्याम बाबा के वार्षिक फाल्गुन मेले में भक्तों की सुविधा के लिए इस बार व्यापक स्तर पर इंतजाम किए गए हैं. ताकि उन्हें यहां किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो. साथ ही यहां बाबा के दर्शन को आने वाले दिव्यांगज व वृद्धजनों के लिए खास व्यवस्था की गई है.

Khatu Shyam Mela 2023
Khatu Shyam Mela 2023

By

Published : Feb 22, 2023, 7:23 AM IST

सीकर. देशभर में विख्यात श्री श्याम बाबा का वार्षिक फाल्गुन मेला आज से शुरू हो रहा है. जिले के खाटूश्यामजी में भरने वाले बाबा श्याम के इस वार्षिक मेले में हर साल 30-35 लाख श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. वहीं, इस बार यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व स्वास्थ्य संबंधी देखरेख को जिला व पुलिस प्रशासन की ओर से व्यापक इंतजाम किए हैं. जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने बताया कि इस बार मेले में जिला प्रशासन ने नवाचार करते हुए दिव्यांगजनों (40 प्रतिशत से अधिक) और वृद्धजनों (70 वर्ष से अधिक) की सुगम-दर्शन व्यवस्था के लिए पृथक लाइन बनाई है. इसके लिए नि:शुल्क पंजीकरण के लिए ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है.

उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी दिव्यांजन व वृद्धजन https://online.shrishyammandir.com/ पर विजिट करके अपना नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. वहीं दर्शन के दौरान पंजीकरण टिकट की सॉफ्ट या फिर हार्ड कॉपी साथ लेकर आनी होगी. इसके अलावा दिव्यांगजनों को मेडिकल सर्टिफिकेट और वृद्धजनों को एक फोटो पहचान पत्र लेकर आना होगा. इसके अतिरिक्त जिग-जैग को हटाकर 14 प्रवेश लाइनों से श्रद्धालुओं के लिए श्री श्याम बाबा के सुगम-सम्मुख दर्शन की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने बताया कि लखदातार मैदान से श्री श्याम बाबा मंदिर तक श्रद्धालुओं के लिए डेडिकेटेड 40 फीट चौड़े पैदल यात्रा मार्ग की व्यवस्था की गई है. साथ ही अब लखदातार से मंदिर तक का पैदल यात्रा पहले से एक तिहाई कम हो गया है और यहां गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए श्रद्धालुओं के लिए 75 फीट पैदल मार्ग पर छाया उपलब्ध करवाई गई. इसके साथ ही इस बार 40 फीट चौड़ाई का नया निकास मार्ग भी विकसित किया गया है. पार्किंग में स्थायी हाई मास्ट लाइट की व्यवस्था और जयपुर-बीकानेर हाईवे के लिए नया निकास मार्ग शाहपुरा वाया चौमू पुरोहितान बनाया गया है.

इसे भी पढ़ें- Khatu Shyam Mela 2023: कोलकाता-बेंगलुरु के इन फूलों से महकेगा खाटू श्याम मंदिर, हर दिन 100 किलो फूलों से होता है श्रृंगार

कलेक्टर यादव ने बताया कि माला, पुष्प, निशान, नारियल और प्रसाद अर्पित करने के लिए मंदिर से करीब 300 मीटर की दूरी पर एक पवित्र स्थल निर्धारित की गई है. वहीं, रींगस से खाटू पैदल आने वाले श्रद्वालुओं के लिए डेडिकेटेड पैदल यात्रा मार्ग की व्यवस्था की गई है. कलेक्टर ने आगे बताया कि श्याम भक्तों के लिए खाटू में नवीन सीएचसी भवन का भी निर्माण किया गया है. जहां छह स्थानों पर अस्थायी मेडिकल सुविधा केंद्र भी बनाए गए हैं.

नगर पालिका भवन व बस स्टैंड के पास जूते चप्पल रखने की व्यवस्था की गई है. इधर, श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर श्याम भक्तों के लिए राजिविका के सहयोग से निःशुल्क प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है. श्रद्धालुओं के लिए मंडा से खाटूश्यामजी तक की सड़क को 10 मीटर तक चौड़ा किया गया है. खाटूश्यामजी आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग से नेशनल हाईवे एनएच 52 की तरफ शाहपुरा होकर नवीन निकास मार्ग विकसित किया गया है.

प्रशासनिक व्यवस्थाओं के आधार पर खाटू को 8 सेक्टर्स में बांटा - श्री श्याम बाबा के वार्षिक फाल्गुन मेले में प्रशासनिक व्यवस्थाओं को दुरस्त रखने के लिए इस बार खाटू को 8 सेक्टर्स में बांटा गया है. जिसमें श्री श्याम मंदिर परिसर, मेला मजिस्ट्रेट कंट्रोल रुम, मंदिर निकासी मार्ग और मामा पार्किंग को एक सेक्टर में रखा गया है. वहीं, 75 फीट से लखदातार ग्राउंड तक के सम्पूर्ण क्षेत्र को सेक्टर 2 में रखा गया है.

कलेक्टर ने आगे बताया कि लामिया तिराहा क्षेत्र व लखदातार ग्राउंड के क्षेत्र को सेक्टर 3 और चारणखेत ग्राउंड से केरपुरा तिराहा होते हुए रींगस रोड तक के सम्पूर्ण डायवर्जन मार्ग को सेक्टर 4 में रखा गया है. इसके अलावा पावर ग्रिड (लखदातार ग्राउंड रोड से) खाटूश्याम विकास समाज, श्याम कुण्ड, कबूतर चौक, रींगस रोड से तोरणद्वार मंडा चौराहा, बस स्टैंड तक का खाटू शहर के मध्य भाग को सेक्टर 5 में रखा गया है.

वहीं, अलौदा तिराहा, दांता रोड, पीडब्ल्यूडी चौकी, मंदिर के पीछे थाने के आसपास का क्षेत्र, अलौदा सड़क से दांता सड़क तक के सम्पूर्ण वाहन निर्गमन क्षेत्र को सेक्टर 6 में रखा गया है. साथ ही यातायात पार्किंग और मंडा खाटू सड़क से रींगस खाटू सड़क और खाटू पलसाना के मध्य का सम्पूर्ण यातायात, पार्किंग क्षेत्र को सेक्टर 7 में रखा गया है. इसके अलावा रींगस खाटू मार्ग, मंडा मोड़ से सरगोठ और सम्पूर्ण रींगस कस्बा को सेक्टर 8 में रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details