सीकर. आगामी 22 फरवरी से 4 मार्च तक खाटू श्याम में बाबा श्याम का लक्खी मेला लगने जा रहा है. जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. इस बार मंदिर परिसर व उसके आसपास के क्षेत्र में बड़ा बदलाव किया गया है. नई व्यवस्था के बाद अब एक घंटे में 3 से चार लाख श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे तो मेले के दौरान चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती होगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरा व ड्रोन से भी 24 घंटे निगरानी की जाएगी.
दर्शनार्थियों के लिए होगी ये खास व्यवस्था -खाटू श्याम मेले में देशभर से लाखों लोग बाबा श्याम के दर्शन के लिए आते हैं. जिसे देखते हुए जिला प्रशासन व खाटू श्याम मंदिर समिति की ओर से मंदिर परिसर और उसके आसपास के क्षेत्र में कई बड़े बदलाव किए गए हैं. मंदिर की तरफ आने वाली सभी सड़कों को चौड़ा किया गया है तो मंदिर परिसर में जिकजैक लाइन को हटाकर सीधी लाइन बनाई गई है.
ऐसे में सामान्य तौर पर श्रद्धालु प्रवेश द्वार से 3 से 4 मिनट के दौरान बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे. वहीं, मेले में एक घंटे के दौरान 3 से 4 लाख लोग बाबा श्याम के दर्शन कर सकेंगे. मेले के लिए जिला प्रशासन की तरफ से सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. इसके अलावा पुलिस ने भी एडिशनल एसपी सहित तमाम अधिकारियों को लगा रखा है. मेले के लिए खाटूश्याम क्षेत्र को 8 सेक्टरों में बांटा गया है. ताकि यहां आने वाले दर्शनार्थियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो. इसके लिए पैदल मार्ग व गाड़ियों के मार्ग को अलग किया गया है.
चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर - एडिशनल एसपी रतनलाल भार्गव ने बताया कि पहली बार मेले में घुड़सवार और ईआरटी के जवानों की तैनाती की जाएगी. मेले की व्यवस्थाओं में 4000 पुलिसकर्मी और मंदिर समिति की तरफ से 1000 सिक्योरिटी गार्ड पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अलावा पूरे मेले के दौरान 350 अस्थायी कैमरे लगाए गए हैं. साथ ही 100 से ज्यादा स्थायी कैमरे लगे हुए हैं. भार्गव ने बताया कि 10 से ज्यादा ड्रोन चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगे और मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा. हालांकि इस दौरान मंदिर में इत्र ले जाने की अनुमति नहीं होगी और गाड़ियों की पार्किंग के लिए भी अलग इंतजाम किए गए हैं.