सीकर.मध्यप्रदेश से जयपुर में लाए गए कांग्रेस विधायक शुक्रवार को सीकर जिले के खाटूश्यामजी में दर्शन के लिए पहुंचे. मध्य प्रदेश के सभी विधायकों को यहां कड़ी सुरक्षा में खाटू लाया गया. कांग्रेस विधायक करीब 12 बजे खाटू श्यामजी पहुंचे और यहां पर उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान सीकर जिले का भारी पुलिस बल मंदिर और उसके आसपास के इलाके में तैनात किया गया.
मंदिर आने के दौरान सभी विधायकों ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. काफी मशक्कत के बाद भी पत्रकारों को भी बहुत मुश्किल से अंदर जाने दिया गया. खाटू श्यामजी में दर्शन के बाद विधायक यहां से सालासर के लिए रवाना हो गए.
खाटू श्याम के दर पर मध्यप्रदेश कांग्रेस के विधायक पढ़ें-धार्मिक यात्रा पर निकले जयपुर में ठहरे मध्य प्रदेश के कांग्रेसी विधायक
बता दें मध्य प्रदेश में सियासी उठापटक के बाद सभी कांग्रेसी विधायकों को जयपुर के ब्यूना विस्ता रिसोर्ट और ट्री हाउस रिसोर्ट में रखा गया है. सभी विधायकों की लग्जरी मेहमान नवाजी की जा रही है. गुरुवार को सभी विधायकों ने लंच में दाल बाटी चूरमा का आनंद लिया.
वहीं, देर शाम को विधायकों की सियासी थकान दूर करने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में लोक कलाकारों ने राजस्थानी संस्कृति की छटा बिखेरी. सांस्कृतिक नृत्यों को देखकर कांग्रेसी विधायक भी अपने आप को रोक नहीं पाए. सभी विधायक नृत्यांगनाओं के साथ ठुमके लगाते हुए नजर आए.