सीकर. रींगस-खाटू मार्ग शनिवार को श्याममय हो गया. खाटू में बाबा श्याम के मेले का शनिवार को चौथा दिन है. छुट्टी का दिन होने के कारण आज श्रद्धालुओं की संख्या दोगुनी हो गई. ढोलक और मंजिरे बजाते हुए हजारों श्रद्धालु बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए खाटू पहुंच रहे हैं. 22 फरवरी से शुरु हुआ बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला धीरे-धीरे परवान चढ़ रहा है. हाथों मे निशान लिए बाबा श्याम के पदयात्रियों से रींगस-खाटू मार्ग खचाखच भरा नजर आया.
विश्व प्रसिद्ध खाटू श्याम बाबा का वार्षिक लक्खी मेले के चौथे दिन भक्तों के आने का सिलसिला बढ़ने लगा है. खाटू बाबा श्याम के चाहने वाले श्रद्धा भाव से दर्शनों के लिए उमड़ रहे हैं. जिधर देखो बाबा श्याम के भक्त हाथों में निशान लेकर बाबा के दरबार पहुंच रहे हैं. हर रोज बाबा का विशेष शृंगार किया जा रहा है. खाटू धाम में आस्था और श्रद्धा का ज्वार देखते ही बनता है. हाथों में ध्वज लिए भक्त 'हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा', 'बोलो शीश के दानी की जय', बोलो लखदातार की जय' का उद्घोष करते हुए खाटू नगरी में बाबा श्याम से प्रार्थना करते दिख रहे हैं.