सीकर. खाटू में चल रहा फाल्गुनी लक्खी मेला अपने परवान पर है. भक्त श्याम बाबा की भक्ति में डूबे हुए हैं. शुक्रवार को मंदिर परिसर से विशाल निशान यात्रा निकाली गई. आगे-आगे बग्घी पर विराजमान श्याम बाबा चल रहे थे और पीछे भक्तों का हुजूम. पीला निशान लिए भक्त श्याम बाबा का जय जयकार कर रहे थे. हाथों में निशान के साथ लेकर भक्तगण चल रहे थे. इसमें हजारों की संख्या में श्याम बाबा के भक्त शामिल हुए. इस दौरान मनमोहक नृत्य व संगीत पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे.
एकादशी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा: बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का आज 10वां दिन है. देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर मनोकामनाएं मांग रहे हैं. इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. कस्बे के प्राचीन श्याम मंदिर में भी भक्तों की खासी भीड़ उमड़ रही है. भक्त रींगस दरबार में हाजिरी लगाकर खाटू श्याम जी के निशान पदयात्रा कर रहे हैं. श्री श्याम मंदिर कमिटी रींगस की ओर से मंदिर में भव्य सजावट की गई है. कस्बे के सभी रास्तों को लाइटों से सजाया गया है.