राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Khatu Shyam Mela 2023: बग्घी पर नगर भ्रमण के लिए निकले बाबा श्याम, जयकारे से गूंजा खाटू कस्बा

खाटू श्याम बाबा के फाल्गुनी लक्खी मेले के दौरान शुक्रवार को निशान यात्रा निकाली गई. इस दौरान बाबा श्याम ने नगर भ्रमण किया. यह मेला शनिवार को समाप्त हो जाएगा.

Khatu Shaym on town visit during mela, devotees walk along with Nisaan
बग्घी पर नगर भ्रमण के लिए निकले बाबा श्याम, जयकारे से गूंजा खाटू कस्बा

By

Published : Mar 3, 2023, 9:47 PM IST

सीकर. खाटू में चल रहा फाल्गुनी लक्खी मेला अपने परवान पर है. भक्त श्याम बाबा की भक्ति में डूबे हुए हैं. शुक्रवार को मंदिर परिसर से विशाल निशान यात्रा निकाली गई. आगे-आगे बग्घी पर विराजमान श्याम बाबा चल रहे थे और पीछे भक्तों का हुजूम. पीला निशान लिए भक्त श्याम बाबा का जय जयकार कर रहे थे. हाथों में निशान के साथ लेकर भक्तगण चल रहे थे. इसमें हजारों की संख्या में श्याम बाबा के भक्त शामिल हुए. इस दौरान मनमोहक नृत्य व संगीत पर श्रद्धालु देर तक झूमते रहे.

एकादशी पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा: बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुनी लक्खी मेले का आज 10वां दिन है. देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु बाबा के दरबार में हाजिरी लगाकर मनोकामनाएं मांग रहे हैं. इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई. कस्बे के प्राचीन श्याम मंदिर में भी भक्तों की खासी भीड़ उमड़ रही है. भक्त रींगस दरबार में हाजिरी लगाकर खाटू श्याम जी के निशान पदयात्रा कर रहे हैं. श्री श्याम मंदिर कमिटी रींगस की ओर से मंदिर में भव्य सजावट की गई है. कस्बे के सभी रास्तों को लाइटों से सजाया गया है.

पढ़ें:Khatu Shyam Mela 2023: खाटूश्याम बाबा के दरबार में उमड़े श्रद्धालु, तीन लाख से अधिक ने लगाई धोक

बाबा श्याम का भव्य श्रृंगार किया जा रहा है. मंदिर कमेटी के सदस्य ने बताया कि श्याम भक्तों ने फाल्गुन एकादशी पर 3 मार्च को बाबा श्याम की बवेरिया यात्रा निकाली. रथयात्रा का मुख्य कस्बे में जगह-जगह पर स्वागत किया गया. 22 फरवरी से शुरु हुआ बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 4 मार्च को सम्पन्न होगा. इस बार मेले में भक्तों के लिए दर्शन की व्यवस्था चार लाइनों से होकर गुजरने की रही. इससे लोगों को आसानी रही. श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम की नई दर्शन व्यवस्था की तारीफ की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details