खण्डेला (सीकर). क्षेत्र में बुधवार को अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी ने किसानों की मांगों और समस्याओं को लेकर राष्ट्रपति के नाम उपखंड अधिकारी रणजीत सिंह को ज्ञापन सौंपा. इन मांगो में खंडेला और सीकर को नहर से जोड़ना और स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करना जैसी मांगे शामिल हैं.
सीटू के राज्य उपाध्यक्ष हजारीलाल शर्मा ने कहा कि बुधवार को सम्पूर्ण भारत मे केंद्रीय श्रम संगठनों का औद्योगिक भारत बंद था. जिसके समर्थन में अखिल भारतीय किसान सभा एवं इसके विभीन्न संगठनों ने ग्रामीण भारत का कार्यक्रम तय किया. साथ ही किसानों की 15 सूत्रीय मांगों और समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है. यह ज्ञापन कॉमरेड सुभाष नेहरा के नेतृत्व में सौंपा गया.