राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: कांवट कस्बे का बाईपास तिराहा बन रहा हादसे का कारण - कांवट खण्डेला न्यूज

सीकर खण्डेला के कांवट कस्बे के नीमकाथाना मार्ग पर स्टेट हाईवे से जोड़ने वाला बाईपास तिराहा घुमावदार होने के कारण हादसे का कारण बन रहा है. ग्रामीणों की शिकायत पर मौके पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने पहुंचकर उनकी शिकायत सुनी. मैनेजर ने जल्दी इस समस्या का समाधान करने की बात कही है.

accident Kawant Khandela, bypass triplet khandela, बाईपास तिराहा कांवट, दुर्घटना खण्डेला न्यूज

By

Published : Sep 1, 2019, 2:05 PM IST

Updated : Sep 1, 2019, 3:02 PM IST

खण्डेला (सीकर).जिले के कांवट कस्बे के नीमकाथाना मार्ग पर स्टेट हाईवे से जोड़ने वाला बाईपास तिराहा घुमाव के कारण अब वाहन चालकों के लिए हादसे का कारण बन गया है. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रोजेक्ट मैनेजर कांवट पहुंचे. प्रोजेक्ट मैनेजर मुरलीधरण के सामने ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर विरोध जताया. वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर ने उच्च अधिकारी से बात कर जल्दी इस समस्या का समाधान करने की बात कही है.

खण्डेला के ग्रामीणों ने पुराने मार्ग को फिर से चालू करने की मांग

बता दें कि ग्रामीणों को कहना है की इस तिराहे पर पहले कभी इस तरह का घुमाव नहीं था. सड़क सीधी बाईपास से मिलती थी. ग्यारह साल पूर्व जयपुर स्टेट हाईवे का नवीनीकरण का कार्य किया गया था. इस दौरान ठेकेदारों ने तीन माह पूर्व बिना घुमाव के सीधे बाईपास से जोड़ने वाली इस सड़क को बंद कर दिया. वहीं ठेकेदारों ने अपनी मनमर्जी से और गलत तरीके से सड़क में घुमाव देकर बाईपास से मिला दिया. ग्रामीणों की शिकायत है कि यह घुमाव वाहन चालकों के लिए और पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए खतरनाक है. इस मार्ग पर चलने वाली बसें तेज गति से गुजरती है. जिसके कारण हादसे की संभावना बनी रहती है.

यह भी पढ़ें. सीकरः पंचायत समिति की साधारण बैठक में हंगामा...कार्य योजना का प्रस्ताव वापस

वहीं पूर्व में यह सड़क बिना घुमाव के थी. यहां पर किसी प्रकार का हादसा नहीं होता था. लेकिन अब बाईपास से जुड़ने वाली घुमावदार सड़क पर आए दिन हादसे होते रहते हैं. बाइक सवार घुमाव पर नियंत्रण नहीं कर पाने के कारण गिर जाते हैं. पुराने रास्ते से कोई समस्या नहीं थी. ग्रामीणों ने पुराने मार्ग को फिर से चालू करने की मांग रखी है. प्रोजेक्ट मैनेजर मुरलीधरन ने कहा उच्च अधिकारी से बात कर जल्दी इस समस्या का समाधान किया जाएगा. इस दौरान अनेक ग्रामीण मौके पर उपस्थित रहे.

Last Updated : Sep 1, 2019, 3:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details