खण्डेला (सीकर).जिले के कांवट कस्बे के नीमकाथाना मार्ग पर स्टेट हाईवे से जोड़ने वाला बाईपास तिराहा घुमाव के कारण अब वाहन चालकों के लिए हादसे का कारण बन गया है. ग्रामीणों की शिकायत पर प्रोजेक्ट मैनेजर कांवट पहुंचे. प्रोजेक्ट मैनेजर मुरलीधरण के सामने ग्रामीणों ने इस समस्या को लेकर विरोध जताया. वहीं प्रोजेक्ट मैनेजर ने उच्च अधिकारी से बात कर जल्दी इस समस्या का समाधान करने की बात कही है.
बता दें कि ग्रामीणों को कहना है की इस तिराहे पर पहले कभी इस तरह का घुमाव नहीं था. सड़क सीधी बाईपास से मिलती थी. ग्यारह साल पूर्व जयपुर स्टेट हाईवे का नवीनीकरण का कार्य किया गया था. इस दौरान ठेकेदारों ने तीन माह पूर्व बिना घुमाव के सीधे बाईपास से जोड़ने वाली इस सड़क को बंद कर दिया. वहीं ठेकेदारों ने अपनी मनमर्जी से और गलत तरीके से सड़क में घुमाव देकर बाईपास से मिला दिया. ग्रामीणों की शिकायत है कि यह घुमाव वाहन चालकों के लिए और पैदल चलने वाले राहगीरों के लिए खतरनाक है. इस मार्ग पर चलने वाली बसें तेज गति से गुजरती है. जिसके कारण हादसे की संभावना बनी रहती है.