राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर SFI ने सौपा ज्ञापन

एसएफआई ने सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग पूरी नहीं होने पर एसएफआई ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

khandela sfi demands opening of government college

By

Published : Aug 2, 2019, 7:14 PM IST

खण्डेला (सीकर):सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर शिक्षामंत्री के नाम का ज्ञापन तहसील अध्यक्ष एसएफआई राकेश सामोता के नेतृत्व में उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिंह को सौपा. शुक्रवार को एसएफआई ने तहसील अध्यक्ष खण्डेला राकेश सामोता के नेतृत्व में रैली निकालकर सरकार से सरकारी महाविद्यालय बनवाने की मांग की.

सरकारी महाविद्यालय खोलने की माँग करते छात्र

तहसील कमेटी अध्यक्ष राकेश सामोता ने बताया कि खंडेला तहसील इतनी बड़ी होने के बावजूद भी यहां पर कोई सरकारी महाविद्यालय नहीं है. जिसकी काफी समय से मांग की जा रही है लेकिन भाजपा या कांग्रेस सरकार कोई सुनवाई नहीं कर रहा है.खण्डेला तहसील में विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए बाहर जाना पड़ता है.जिससे खर्चा भी बढ़ता है और काफी समस्याओं का सामना भी करना पड़ता है.

पढ़े.कॉलेज व्याख्याता पर छात्रा पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप के बाद हंगामा

यहां कोई भी सरकारी महाविद्यालय नहीं होने के कारण गरीब विद्यार्थी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं. कई बार इस विषय को सरकार को अवगत करा चुके हैं.लेकिन फिर भी कोई कदम सरकार ने नहीं उठाई. यदि सरकार ने सरकारी महाविद्यालय खोलने की माँगे पूरी नहीं की तो एसएफआई मजबूर होकर छात्र हितों के लिए आंदोलन करेगी. ज्ञापन देने वालों में तहसील कमेठी अध्यक्ष राकेश सामोता, तहसील उपाध्यक्ष सुरेंद्र खोखर, मोहम्मद सोयब, राजकुमार चावला, इमरान खान, शुभम बड़गुर्जर सहित अन्य छात्र उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details