खंडेला (सीकर). कस्बे में पुलिस चौकी के सामने चतुः सम्प्रदाय के अध्यक्ष दिनेश दास जी महाराज के नेतृत्व में मंदिर को खुलवाने के लिए दिया जा रहा धरना दूसरे दिन भी जारी है. इसके कारण पूरा कस्बा दूसरे दिन भी बन्द रहा. धरने को मेडिकल यूनियन सहित अन्य संगठनों ने भी समर्थन किया है. महाराज दिनेशदास जी और धरना दे रहे लोगों की मांग है कि मंदिर का ताला खोले, उसके बाद ही धरना हटाया जाएगा.
खंडेला में मंदिर खुलवाने को लेकर पुलिस चौकी के बाहर दूसरे दिन भी धरना जारी वहीं सीकर मेडिकल यूनियन के जिला अध्यक्ष संजीव नेहरा ने कहा कि प्रशासन की ओर से पहले आश्वासन दिया गया था, कि जो गलत हुआ उसकी जांच होगी. उन्होंने कहा कि महाराज के नेतृत्व में कुछ समय पहले जिला कलेक्टर, विधायक महादेव सिंह, पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री बंशीधर बाजिया, प्रदेश कोंग्रेस कमेटी के सदस्य सुभाष मील के साथ वार्ता की थी. उस दौरान उन्होंने पूरी तरह से महाराज को आश्वत किया था कि गलत नहीं होगा, पर मन्दिर पर ताले जड़ दिए गए है.
यह भी पढ़ें-सीकर में चल रही थी नकली पान मसाला बनाने की फैक्ट्री, 3 गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि हम अपने हक और अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं. मन्दिर में पूजा-अर्चना होनी चाहिए. भूमाफियाओं को राजनीतिक सरंक्षण मिल रहा है. प्रशासन धार्मिक स्थानों से छेड़छाड़ कर रहा है, जो बहुत गलत है. उन्होंने कहा कि आवश्यता पड़ी, तो पूरा सीकर भी बन्द किया जाएगा.
वहीं खंडेला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने कहा कि प्रशासन, महाराज की बात नहीं मान रहा है. जब तक मन्दिर खोला नहीं जाएगा, पूरा खंडेला बन्द रहेगा और व्यापार महासंघ का पूरा सहयोग रहेगा. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुभाष मील ने कहा कि यह किसी के घर की लड़ाई नहीं है. यह आस्था की लड़ाई है. वर्तमान विधायक को जनता ने जिताया है, लेकिन वो आज जनता के बीच नहीं है.
यह भी पढ़ें-सीकरः खेतों में गंदे पानी की समस्या, ग्रामीणों ने दिया जिला कलेक्टर को ज्ञापन
उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं को सरंक्षण मिल रहा है. कुछ लोग आस्था और भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. वर्तमान विधायक कस्बे के इतने बड़े मुद्दे पर चुप क्यों है. प्रशासन की भूमिका भी संदेह वाली है. यह मामला धर्म और जनता की भावनाओं से जुड़ा हुआ है. साधु-संतों को परेशान किया जा रहा है.