खण्डेला (सीकर).चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के संयुक्त निदेशक और कोरोना रोकथाम के सीकर जिले के नोडल ऑफिसर डॉ. गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने रींगस कस्बे के राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का सोमवार को निरीक्षण किया. साथ ही चिकित्सकों को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
डॉ. गजेंद्र सिंह सिसोदिया ने बताया कि लोगों को सरकार की एडवाइजरी का पालन करते हुए समूह के रूप में न रहकर दूर-दूर रहना चाहिए. वहीं, हाथों को दिन में अनेक बार साबुन या सैनिटाइजर से धोना चाहिए. इस समय जिस प्रकार से मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी हो रही है, उसको रोकने के लिए लोगों को घर पर ही मास्क सील कर उपयोग करना चाहिए. क्योंकि, सिले हुए मास्क को धोने के बाद फिर से उपयोग किया जा सकता है और बाजार में मिलने वाले मास्क को एक बार उपयोग के बाद फेंकना ही पड़ता है.