राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पूरे नौ दिन चलेगा जीण माता का मेला, प्रशासन ने पूरी की तैयारियां

सीकर में नवरात्रों के 9 दिन तक जीण माता का मेला भरेगा. ये मेला कई सालों से लगातार यहां आयोजित होता आ रहा है. सभी श्रद्धालु इस मेले में उत्साह से भाग लेते नजर आते है. मेले में लोगों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है.

जीण माता मेले पर बात करते अतिरिक्त जिला कलेक्टर

By

Published : Mar 29, 2019, 9:11 PM IST

सीकर. मां जीण माताका लक्खी मेला 6 अप्रैल से शुरू होगा. ये मेला नवरात्रों के पहले दिन से ही शुरूहोता है. इस साल इसी को लेकर प्रशासन ने सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली हैं. नवरात्र में 8 दिन तक चलने वाले इस मेले में लाखों श्रद्धालु यहां दर्शनोंके लिए आएंगे. मेले की तैयारियों को लेकर अतिरिक्तजिला कलेक्टर जयप्रकाश ने बताया कि जीण माता मेले में शराब की बिक्री और पशु बलि पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी. मेले में पशु बलि करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पिछले कुछ सालों में इस तरह की शिकायतें नहीं आई है.

अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया मेले की तैयारी के बारे में

लेकिन उससे पहले यहां इस तरह की शिकायतें मिलती रही है.इसे लेकर पुलिस को भी अलर्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो,इसके लिए सभी विभागों को निर्देश दिए गए हैं. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मेला क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस और होमगार्ड के जवान तैनात रहेंगे. निगरानी के लिए इस बार पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. जिससे किसी भी तरह की वारदात हो तो उस पर नजर रखी जा सके. पानी से लेकर पार्किंग तक की सुविधा सहित हर तरह की व्यवस्था प्रशासन ने पूरी कर ली है. मेला 6 अप्रैल से शुरूहोकर 13 अप्रैल तक चलेगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details