राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झुंझुनूः बिजली का तार गिरने से किसान की मौत, क्षतिपूर्ति में दिए जाएंगे 8 लाख

झुंझुनू में बिजली का तार गिरने से किसान की मौत हो गई. जिसके बाद ग्रामिण और प्रशानस के बीच दो मांगों पर सहमति बनी. जिसमें मृतक किसान को आठ लाख रुपये और केसीसी ऋण माफ किया जाएगा. जिसके बाद शव को परिजन को सौपा गया.

jhunjhunu-farmer killed electric wire

By

Published : Aug 18, 2019, 2:59 PM IST

झुंझुनू. जिले के उदयपुरवाटी कस्बे के पास भोडकी गांव में किसान पर बिजली का तार टूटकर गिरने से किसान के मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुढागौड़जी की मोर्चरी में रखवाया.

सीकर में किसान की मृत्यु पर विरोध करते ग्रामिण

यह भी पढ़ें-सीकरः लगातार बारिश से सड़कें क्षतिग्रस्त, लोगों को हो रही परेशानी

वहीं स्थानीय लोगों और प्रशासन के बीच कुछ मांगो को लेकर विवाद चल रहा है. शनिवार को दिनभर मृतक के परिजन और ग्रामीण अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन करते रहे.इस दौरान देर रात को प्रशासन के साथ ग्रामीणों की दो मांगों को लेकर सहमति बनी.

जिसमें मृतक किसान को 8 लाख आर्थिक मुआवजा और मृतक किसान का केसीसी ऋण माफ किया जाएगा. जिसके बाद परिजन शव लेने के लिए राजी हो गए. बतया जा रहा है कि रविवार की सुबह मृतक किसान रामेश्वर लाल मेघवाल के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया है.

यह भी पढ़ें-कोटाः जनता के लिए प्रतिबद्ध है सरकार- शिक्षा मंत्री डोटासरा

बताया जा रहा है कि इस दौरान मृतक परिवार को 5 लाख विद्युत विभाग की ओर से दिए जाएंगे. 2लाख कृषि उपज मंडी की ओर से दिए जाएंगे और 1 लाख मुख्यमंत्री सहायता कोष से दिए जाएंगे. साथ ही मृतक किसान का केसीसी ऋण भी माफ किया जाएगा.

वहीं मामले को निपटाने के लिए इस दौरान उदयपुरवाटी उपखंड अधिकारी सवाई सिंह यादव, तहसीलदार हनुमान सिंह, उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा और गुढागौड़जी थाना इंचार्ज रोहिताश ताखर ग्रामीणों के साथ वार्ता में शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details