राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : 600 फीट गहरी खाई में लटक गई जीप, लोगों ने रोका, फिर क्रेन से निकाला बाहर - सीकर

सीकर के जीण माता स्थित काजल शिखर पहाड़ी पर गुरुवार को एक जीप 600 फीट गहरी खाई में लटक गई. गनीमत रही कि लोगों ने उस जीप को पकड़ लिया. इस जीप में एक बुजुर्ग महिला सवार थी. उसकी जान लोगों ने बचा ली. वहीं बाद में क्रेन की मदद से जीप को बाहर निकाला गया.

600 फीट गहरी खाई में लटक गई जीप, लोगों ने रोका

By

Published : Jul 4, 2019, 4:41 PM IST

सीकर. जीण माता स्थित काजल शिखर पहाड़ी पर गुरुवार को एक जीप पहाड़ी से 600 फीट गहरी खाई में लटक गई. इस जीप में एक बुजुर्ग महिला भी सवार थी. लेकिन लोगों ने दौड़कर जीप को पकड़ लिया और नीचे नहीं जाने दिया. इस वजह से महिला की जान बच गई. लोगों ने जीप को पकड़े रखा और इसके बाद क्रेन से उसे बाहर निकाला गया.

जानकारी के अनुसार सालासर के रहने वाले जेठाराम का परिवार यहां जीण माता दर्शन के लिए आया था. जीण माता धाम में दर्शन के बाद यह लोग पहाड़ी पर स्थित काजल शिखर मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. यहां पर जीप खड़ी कर कुछ दूर पैदल जाना होता है. वहां से लोग पैदल जा रहे थे.

600 फीट गहरी खाई में लटक गई जीप, लोगों ने रोका

परिवार की 80 वर्षीय चुन्नी देवी को जीप के अंदर ही छोड़ गए. क्योंकि, वह चलने में असमर्थ थी. जैसे ही यह लोग जाने लगे कि अचानक जीप का गियर निकल गया और वह पीछे जाने लगी. जीप को पीछे जाता देख परिवार के लोग शोर मचाते हुए दौड़कर वहां पहुंचे. उनको देखकर काफी लोग भी दौड़कर पहुंचे और उन्होंने जीप को पकड़ लिया. लोगों ने जीप को पीछे नहीं जाने दिया. जीप को एक बार रोकने के बाद लोगों ने उसके पीछे पत्थर लगा दिए. इसके बाद क्रेन की सहायता से जीप को वहां से निकाला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details