सीकर. प्रदेश के सीकर जिले में अरावली की पहाड़ियों में विराजमान श्रृंगारित जीण माता के मेले का आयोजन नवरात्र के दौरान किया जाएगा. शारदीय नवरात्र में जीण माता का मेला 22 मार्च से शुरू होगा और अगले 9 दिन तक चलेगा. इस बार मेले में प्रशासन ट्रस्ट व ग्राम पंचायत की तरफ से नवाचार किया जा रहा है. प्रधानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इस बार जीण माता मेले में भक्तों के लिए 6 लाइनें बनाई जाएंगी.
गत वर्ष खाटूश्यामजी में मची भगदड़ से सबक लेते हुए प्रशासन ने इस बार एक अतिरिक्त लाइन शुरू करने का फैसला किया है. इस बार मेले के दौरान ड्रोन कैमरे से निगरानी होगी, साथ ही मेले की वीडियो रिकॉर्डिंग कराई जाएगी. मेले में निगरानी हेतु मंदिर परिसर व मेला ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं. इसके अतिरिक्त मेले के दौरान दुकानदारों को अवैध अतिक्रमण नहीं करने की हिदायत दी गई है. प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के आवंटित दुकान को निरस्त कर दिया जाएगा.