सीकर. जिला मुख्यालय पर वीर तेजा सेना की ओर से रविवार को जाट प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान मेडिकल, आईआईटी, सामाजिक कार्य, सरकारी सेवा में प्रतिभाओं तथा वीरांगनाओं को स्मृति चिन्ह तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया.
समारोह के मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता रामेश्वर डूडी ने कहा कि समाज के लोगों को टांग खिंचाई से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि जाट का मुख्यमंत्री बने, ये कहने से काम नहीं चलेगा. इसके लिए हमें दृढ संकल्प के साथ काम भी करना होगा. डीआईजी प्रीति चंद्रा ने कहा कि समाज के विकास के लिए युवाओं को आगे बढ़कर योगदान देना होगा. गलत रास्ते पर चलने वाले युवाओं को सही रास्ते पर लाने की जिम्मेदारी भी हम सब की है.
उन्होंने कहा कि अगर युवाओं को सही मार्गदर्शन दिया जाएगा तो आने वाले दिनों में यह सम्मान समारोह 2 से 3 दिन तक चल सकता है. उन्होंने कहा कि युवाओं को कामयाब और उच्च नैतिक दृष्टिकोण रखने वाले लोगों को ही अपना रोल मॉडल बनाना चाहिए. लाडनूं विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि सामाजिक परिवर्तन की समझ विकसित करने की आवश्यकता है. अलग-अलग क्षेत्र के प्रति भाव और विशेषज्ञों का संपर्क मात्र व्यक्तित्व के सकारात्मक विकास में बेहद उपयोगी रहता है.
पढे़ं. जाट महाकुंभ : राजनीति में एक नंबर की कुर्सी और ओबीसी आरक्षण को 27% तक बढ़ाने की उठी मांग
राजस्थान पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त आईपीएस सवाई सिंह गोदारा ने शासन व्यवस्था में समुचित भागीदारी को समाज के सर्वांगीण विकास का प्रतीक बताते हुए विद्यार्थियों से अपनी शक्ति को पहचान कर उसे उत्तम स्तर तक पहुंचाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को लक्ष्य से भटकने से रोकने के साथ समाज सुधार की भी आवश्यकता है. राजस्थान पुलिस की डीआईजी प्रीति चंद्रा, पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी व लाडनू विधायक मुकेश भाकर ने जाट समाज की मेडीकल, आईआईटी तथा अन्य प्रशासनिक सेवाओं में चयनित समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया. कार्यक्रम में पूर्व विधायक झाबरमल खर्रा, हरिराम रणवां, सहित जाट समाज के लोगों ने भाग लिया.