नीमकाथाना(सीकर).शेखावाटी के प्रसिद्ध शिव तीर्थ स्थल बालेश्वर, टपकेश्वर, गणेश्वर और भगेश्वर में पूरे सावन मास श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक किया . पवित्र शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए सावन के शुरूआत से ही बुकिंग हो जाती है. बताया जाता है कि चारों शिव तीर्थ करीब 400 साल पुराने हैं .
साथ ही यहां बहने वाले नालों और पवित्र कुंडों में स्नान करने से चर्म रोग जैसी गंभीर बिमारियां दूर होती है. मान्यता है कि चारों तीर्थ स्थलों पर गालव ऋषि ने तपस्या की थी. यहां शिवलिंग स्वयंभू प्रकट हुए थे.
शेखावाटी के पवित्र शिवतीर्थ स्थल बालेश्वर, टपकेश्वर, गणेश्वर व भगेश्वर में राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली व पंजाब से भी श्रद्धालु और कावंड़िए आते हैं. सावन के दूसरे सोमवार को मंदिरों में जलाभिषेक के लिए देर शाम तक श्रद्धालु की भीड़ रही. मान्यता हैं कि चारों शिवतीर्थ स्थलों पर शिवलिंग स्वयंभू प्रकट हुए हैं .जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक के लिए श्रावण मास की शुरूआत से ही बुकिंग शुरू हो जाती है.