गौरतलब है कि दुल्हन अपहरण मामले में शुक्रवार को तीसरे दिन भी पुलिस के हाथ खाली रहे. साथ ही पुलिस अभी तक मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार नहीं कर पाई है. बता दें कि धरने पर बैठे राजपूत समाज ने पुलिस को शनिवार 11 बजे तक का अल्टीमेटम दिया था. उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने भी प्रशासन को चेतावनी दी है. जिसे देखते हुए सीकर पुलिस ने अतिरिक्त फोर्स सीकर में तैनात कर दी है.
सीकर दुल्हन अपहरण मामले में राजपूत समाज की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट, इंटरनेट सेवा पर लगाई रोक - rajasthan
सीकर जिले में दुल्हन का अपहरण मामला तुल पकड़ता जा रहा है. राजपूत समाज के विरोध को देखते हुए प्रशासन सतर्क हो गया है. आज राजपूत समाज ने विरोध प्रदर्शन करने की चेतावनी थी. जिसको देखते हुए कलेक्टर ने एतियातन शनिवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक इंटरनेट बंद करने के आदेश दिए है.
सीकर में प्रशासन ने इंटरनेट सेवा पर लगाई रोक
इसके अलावा बाहर से भी अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है. जिसमें क्यूआरटी व आरएसी के जवान शामिल है. पुलिस ने दुल्हन अपहरण मामले में अभी तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मुख्य आरोपी को पुलिस अभी तक नहीं पकड़ पाई है. फिल्हाल मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद डीजीपी कपिल गर्ग मामले को मॉनिटर कर रहे हैं.