फतेहपुर (सीकर).जिले केराष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित कृषि महाविद्यालय में बुधवार को अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें लगभग 20 से अधिक देशों के लगभग 4 हजार से अधिक लोग अपनी सहभागिता दर्ज करवा चुके हैं. कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर ए.आर.के. पठान ने बताया कि इस वेबीनार का विषय कृषि के नवाचारों के माध्यम से कोविड-19 के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना है. वहीं जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय वेबीनार में विषय विशेषज्ञ के रूप में देश विदेश से 5 विशेषज्ञ को आमंत्रित किया गया है.
कृषि महाविद्यालय में बुधवार को होगा अंतरराष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन जिसमें भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान नई दिल्ली के प्रधान वैज्ञानिक प्रोफेसर एस.पी. दत्ता, हार्वेस्ट प्लस इंडिया अंतरराष्ट्रीय फसल अर्धशुष्क उष्णकटिबंधीय अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद के कंट्री मैनेजर बिन्नू चेरियन, ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर की कुलपति डॉ. रूही दहिया, साउदर्न सेंट्रल यूनिवर्सिटी, रूस के डॉ. विष्णु राजपूत, अंतरराष्ट्रीय फसल अर्धशुष्क उष्णकटिबंधीय अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिक डॉ. के एम गोविंदराजम होंगे.
इन पांचों विषय विशेषज्ञ का उद्देश्य मानव शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को कृषि नवाचार के द्वारा कैसे मजबूत किया जा सकता है इस बारे में जानकारी देंगे. इस मौके पर विभिन्न देशों के विशेषज्ञ कृषि की विभिन्न तकनीकी के बारे में चर्चा करेंगे कि कैसे हमारे प्रतिदिन काम आने वाले अनाज, फल, सब्जी आदि में पोषक तत्वों की मात्रा को कैसे बढ़ाया जा सकता है.
पढ़ें:राजस्थान 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी, 80.63 फीसदी रहा रिजल्ट
ताकि मानव शरीर हर तरह की बीमारी से लड़ने के लिए सक्षम हो सके. इस मौके पर श्री कर्ण नरेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जीत सिंह संधू इस अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के संरक्षक भी रहेंगे. इस अंतरराष्ट्रीय वेबीनार के संयोजक प्रोफेसर ए.आर. के पठान व सह संयोजक प्रोफेसर एसके खंडेलवाल और प्रोफेसर जुनैद अख्तर के निर्देशन में इस कार्य को अंतिम रूप दिया गया है.अंतरराष्ट्रीय वेबीनार में प्रतिभागी के रूप में भारत के अलावा अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, दक्षिण कोरिया, नेपाल, भूटान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, इंडोनेशिया, श्रीलंका, फिलीपींस, मलेशिया, नाइजीरिया, घाना, रवांडा, इथोपिया, ईरान, इराक, लाइबेरिया और केन्या आदि देशों के प्रतिभागियों ने अपनी सहभागिता दर्ज कराई है.