राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खेल दिवसः सीकर में फिट इंडिया कार्यक्रम के तहत खेली गई रोचक प्रतियोगिता - Major Dhyanchand's birth anniversary

सीकर के नीमकाथाना उपखण्ड में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती को खेल दिवस के रूप में मनाया गया. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिटनेस इंडिया कार्यक्रम लांच कर देशवासियों को लाइव संदेश दिया. राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज में कई प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. म्यूजिकल चेयर, रस्सा-कस्सी और गोलाफैंक में छात्राओं ने उत्साह से हिस्सा लिया.

Fit India competition held in Neemkathana (Sikar), Program on sports day, खेल दिवस पर कार्यक्रम

By

Published : Aug 29, 2019, 5:52 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती खेल दिवस के रूप में मनाई गई. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फिटनेस इंडिया कार्यक्रम के तहत देशवासियों को लाइव संदेश दिया.

नीमकाथाना (सीकर) में आयोजित हुई फिट इंडिया प्रतियोगिता

राजकीय कमला मोदी महिला कॉलेज में खेल दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई. प्राचार्य प्रोफेसर एमसी सैनी ने प्रतियोगिताओं का उद्घाटन किया. छात्रों को मेजर ध्यानचंद के जीवन से जुड़े कई प्रसंग सुनाए गए. खेल के क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं के बारे में छात्राओं को जानकारी दी गई. इस दौरान म्यूजिकल चेयर, रस्साकशी और गोला फेंक प्रतियोगिता हुई. म्यूजिकल चेयर में रीना चौधरी प्रथम रही. रस्साकशी में पृथ्वी हाउस की टीम विजेता रही. गोला फेंक में प्रियंका सैनी प्रथम और पूनम सैनी दूसरे स्थान पर रही.

पढ़ेंःसीकरः आर्थिक और सांख्यिकी विभाग का खण्डेला में कार्यशाला का आयोजन

महाविद्यालय के खेल अधिकारी अशोक कुमार मीणा ने छात्राओं को खेल जगत में मेजर ध्यानचंद की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर हुई प्रतियोगिताओं में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री के फिट इंडिया कार्यक्रम के बारे में भी छात्राओं को जानकारी दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details