राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

खाटूश्यामजी लक्खी मेला: जिला कलेक्टर और एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा, अव्यवस्थाओं को लेकर बैठक भी ली - Rajasthan News

सीकर में खाटूश्यामजी लक्खी मेले की कमान जिला कलेक्टर यज्ञमित्र सिंह देव और एसपी गगन दीप सिंघला ने संभाल रखी है. पुलिस -प्रशासन पर लगे कई आरोपों के बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में थाना परिसर पर एक आपात बैठक की. साथ ही दोनों अधिकारियों ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

Sikar News, खाटूश्यामजी लक्खी मेला
खाटूश्यामजी लक्खी मेले में जिला कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

By

Published : Mar 5, 2020, 9:16 AM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). सीकर के खाटूश्यामजी में लक्खी मेला इन दिनों परवान पर है. इस वार्षिक मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. मेले के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन इस बार सख्त नजर आ रहा है. जिला कलेक्टर यज्ञमित्र सिंह देव और एसपी गगन दीप सिंघला ने मेले की कमान संभाल रखी है.

खाटूश्यामजी लक्खी मेले में जिला कलेक्टर और एसपी ने किया निरीक्षण

मेले के दौरान पुलिस-प्रशासन पर लगे कई आरोपों के बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने आनन-फानन में थाना परिसर पर एक आपात बैठक की. इस दौरान वीआईपी दर्शनों को लेकर चर्चा हुई. बता दें कि पुलिसकर्मियों पर रुपए लेकर दर्शन कराने का आरोप लगाया जा रहा था, जिसे दोनों अधिकारियों ने सिरे से खारिज किया है. वहीं, मेले में खींचतान को खत्म करने के लिए पास रखने वाले स्वयं सेवकों को मेले के दौरान निर्धारित जगहों पर ही ड्यूटी के लिए कहा गया है.

पढ़ें:नींदड़ जमीन समाधि सत्याग्रह : वार्ता करने पहुंचे महेश जोशी, किसानों ने उलटे पैर लौटाया

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने थाना परिसर से होते हुए वीआईपी दर्शन मार्ग, मंदिर परिसर, मुख्य मेला मैदान, लाला मांगेराम धर्मशाला गेट, कुमावत खेत, लखदातार मेला मैदान, चारण मेला मैदान और परिक्रमा दर्शन मार्ग का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. दोनों अधिकारियों ने ड्यूटी दे रहे कर्मचारियों और स्वयंसेवकों को जारी किए गए आई कार्ड को भी चेक किया. उन्होंने पाया गया कि कई स्वयंसेवक अपने निर्धारित स्थान पर नहीं थे. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक और जिला कलेक्टर ने स्वयंसेवकों को निश्चित स्थान पर ही ड्यूटी करने के लिए कहा.

अधिकारियों ने आपात व्यवस्था का भी किया निरीक्षण
बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले के दौरान जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंह देव और पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंघला ने आपात व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने घायल श्रद्धालुओं को जिक-जैक से बाहर निकालने के लिए व्यवस्थाओं को देखा. मॉक ड्रिल के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फौरन आनन-फानन में जिक-जैक लाइनों में कूदकर घायल श्रद्धालुओं को स्ट्रेचर से बाहर निकाला और एंबुलेंस द्वारा सीएचसी भेजा गया.

इस दौरान घायल को उठाते हुए अचानक स्ट्रेचर का कपड़ा फटने से एक अधिकारी ने फौरन उत्तम गुणवत्ता युक्त स्ट्रेचर उपयोग में लेने का आदेश दिया. इस दौरान मेला मजिस्ट्रेट अशोक कुमार रणवा, नगर पालिका के आयुक्त कमलेश मीणा, सीएचसी प्रभारी डॉ. गोगराज सिंह निठारवाल सहित कई लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details