श्रीमाधोपुर (सीकर). कस्बे की राजकीय मानपुरिया शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में महासचिव पद के लिए हुए चुनाव में सुशील कुमार बुनकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लालचंद को 12 मतों से हराकर महासचिव चुने गए. सुशील कुमार बुनकर को 79 और लालचंद को 67 मत मिले, वहीं 1 मत निरस्त हुआ है.
गौरतलब है कि छात्र संघ महासचिव पद के लिए हुए चुनाव में 231 छात्र छात्राओं में से 147 छात्र-छात्राओं ने मतदान किया था. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक सचिव और क्रीड़ा सचिव पद पर केवल एक ही नाम होने से इनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. इस चुनाव में सबसे बड़ी बात यह भी देखने को मिली कि सभी विजय प्रत्याशी एक ही गांव मूंडरू के निवासी हैं. इस बार एबीवीपी व एनएसयूआई दोनों ने ही अपने प्रत्याशी नहीं उतारे. सभी निर्वाचित प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा था, इसलिए सभी निर्दलीय निर्वाचित घोषित किए गए.