राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

छात्र संघ चुनाव 2019: सीकर में सभी विजयी प्रत्याशी एक ही गांव के हैं - shri madhopur sikar news

सीकर के राजकीय मानपुरिया शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय का परिणाम घोषित हुआ. पूरे पैनल में निर्दलीय की जीत हुई. यहां सुशील कुमार ने महासचिव के पद पर जीत हासिल की.

सीकर न्यूज, संस्कृत महाविद्यालय सीकर न्यूज, sikar news, shri madhopur sikar news

By

Published : Aug 28, 2019, 2:57 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). कस्बे की राजकीय मानपुरिया शास्त्री संस्कृत महाविद्यालय में महासचिव पद के लिए हुए चुनाव में सुशील कुमार बुनकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी लालचंद को 12 मतों से हराकर महासचिव चुने गए. सुशील कुमार बुनकर को 79 और लालचंद को 67 मत मिले, वहीं 1 मत निरस्त हुआ है.

संस्कृत महाविद्यालय में पूरे पैनल में निर्दलीय विजयी

गौरतलब है कि छात्र संघ महासचिव पद के लिए हुए चुनाव में 231 छात्र छात्राओं में से 147 छात्र-छात्राओं ने मतदान किया था. जिसमें अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव, सांस्कृतिक सचिव और क्रीड़ा सचिव पद पर केवल एक ही नाम होने से इनको निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. इस चुनाव में सबसे बड़ी बात यह भी देखने को मिली कि सभी विजय प्रत्याशी एक ही गांव मूंडरू के निवासी हैं. इस बार एबीवीपी व एनएसयूआई दोनों ने ही अपने प्रत्याशी नहीं उतारे. सभी निर्वाचित प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरा था, इसलिए सभी निर्दलीय निर्वाचित घोषित किए गए.

पढ़ें- झुंझुनूं की बेटी को मिला नेशनल एक्सीलेंस अवार्ड, दोनों हाथों से लिखी थी तीन अंको की टेबल

निर्वाचन अधिकारी सुरेश गुप्ता ने बताया कि चंद्र प्रकाश सैनी अध्यक्ष, गजानंद सैनी उपाध्यक्ष व जय प्रकाश सैनी संयुक्त सचिव निर्विरोध चुने गए. वही देवराज शर्मा सांस्कृतिक सचिव व गोपाल सैनी क्रीड़ा सचिव पर मनोनीत किया गया है। इस अवसर पर प्राचार्य सौरभ अग्रवाल, पीठासीन अधिकारी लालचंद खेरवा, थानाधिकारी राजेंद्र यादव, एसआई अशोक शेखावत समेत महाविद्यालय स्टाफ और पुलिस का जाब्ता मौजूद था. नवनिर्वाचित अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सैनी ने जीत की खुशी जाहिर की और कहा कि चुनाव के दौरान किए गए सारे वादे पूरे किए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details