राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लम्बी कतारों से कैसे बचें जांच कराने आए मरीज, क्या वहां CORONA का डर नहीं?

सीकर के श्रीमाधोपुर में डीडीसी केंद्रों पर लगातार संक्रमण की जांच कराने के लिए मरीजों की आवक हो रही है. इस दौरान वहां मरीजों की लम्बी-लम्बी कतारे देखने को मिल रही हैं. मरीजों का कहना है कि क्या इन कतारों में मरीज संक्रमित नहीं होंगे. चिकित्सक तो मास्क लगाकर बैठते है, मरीज कहां जाए.

Sikar news, सीकर की खबर
संक्रमण की जांच कराने के लिए मरीजों की बढ़ी कतार

By

Published : Mar 16, 2020, 10:01 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).कोरोना वायरस का डर अब इतना बढ़ गया है कि इसका खौफ लोगों को घर कर गया हैं. इसके चलते सोमवार को श्रीमाधोपुर के अस्पताल में मरीजों की काफी भीड़ देखने को मिली. इस दौरान चिकित्सकों को दिखाने के लिए आए लम्बी कतारों में लगे लोग संक्रमण से बचने के लिए मुंह को ढकते नजर आए. इस दौरान डीडीसी केंद्र पर दवा लेने गए मरीज वहां लगे लम्बी कतारे देख सिर पकड़ बैठ गए.

संक्रमण की जांच कराने के लिए मरीजों की बढ़ी कतार

मरीजों ने बताया कि सरकार भीड़ भाड़ से बचने के लिए स्कूल, कॉलेज, कोचिंग क्लासेज यहां तक कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को भी बंद कर दिया गया है, पर इन मरीजों की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा. उनका कहना है कि चिकित्सक को दिखाने के लिए एक घंटे लाइन में धक्के खाओ, फिर दवा के लिए भी लाइनों में लगो, क्या कोरोना का डर इस भीड़ में नहीं हैं. चिकित्सक तो मुंह पर मास्क लगाकर बैठ जाते है, मरीज कहां जाए. उन्होंने कहा कि कुछ दिन के लिए जब तक मरीजों की संख्या अधिक रहे, तब तक अलग से एक डीडीसी केंद्र और शुरू कर देनी चाहिए, जिससे मरीजों को भीड़ में घक्के नहीं खाने पड़े और भीड़ भाड़ से भी बच सकें.

पढ़ें- सीकर: 300 करोड़ की स्वीकृति के बाद अब घर-घर पहुंचाया जाएगा मीठा पानी

चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजेश सिंह मंगावा का कहना है कि सोमवार को हमेशा से मरीजों की संख्या अधिक रहती है. ओपीडी संख्या के आधार पर एक और डीडीसी केंद्र के लिए आदेश हो गया है, जल्द ही एक दवा वितरण केंद्र और शुरू हो जाएगा, तब तक एक खिड़की और खुलवा दी जाएगी. संक्रमण से बचने के लिए सरकार के निर्देशानुसार रोज अस्पताल में दोनों समय एक प्रतिशत सोडियम हाईप्रोक्लोराइड सॉल्युसन का पोछा लगा रहे है और साफ-सफाई करवा रहे हैं. साथ ही जहां-जहां हाथ लगते है, वहां भी सफाई करवा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details