सीकर.शहर में एक स्कूल व कोचिंग संचालक के यहां पर आयकर विभाग की कार्रवाई चल रही है. घटना सीकर की प्रिंस करियर प्वाइंट कोचिंग व प्रिंस एजुकेशन हब की है. आयकर विभाग टीम ने रातभर कारवाई जारी रखी है. गुरुवार सुबह से आयकर विभाग की टीम कारवाई के दौरान मिले पैसे की गणना कर रही है.
बताया जा रहा है कि भारी संख्या में कैश बरामद हुआ है. स्कूल, कोचिंग व घर पर बरामद हुई नकदी की मशीनों की सहायता से काउंट किया जा रहा है. बता दें कि प्रिंस एजुकेशन हब तथा प्रिंस करियर प्वाइंट कोचिंग के संचालक जोगेन्द्र सुंडा व पियूष सुंडा दोनों भाई हैं. प्रिंस एजुकेशन हब स्कूल में हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. अधिकांश स्टूडेंटस स्कूल के ही बनाए हॉस्टल में रहते हैं.
पढ़ें:आयकर विभाग की टीमों ने 600 करोड़ रुपये का बोगस लेनदेन और 100 करोड़ की कर चोरी पकड़ी