राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : फतेहपुर में सीवरेज के दूसरे फेज का शुभारंभ, 95 किमी डलेगी लाइन - Sewerage project fatehpur

सीकर के फतेहपुर कस्बे में स्वीकृत सीवरेज प्रोजेक्ट के दूसरे चरण का कार्य का भूमि पूजन कर उसका शुभारंभ किया गया. जिसमें 114 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज का कार्य किया जाएगा.

सीकर न्यूज, राजस्थान न्यूज, sikar news, rajasthan news
जिले में सीवरेज के दूसरे फेज का भूमि पूजन किया गया

By

Published : Oct 16, 2020, 6:16 PM IST

फतेहपुर(सीकर).जिले के फतेहपुर कस्बे के लिए स्वीकृत सीवरेज प्रोजेक्ट के दूसरे चरण के कार्य का भूमि पूजन किया गया. जिसमें लक्ष्मीनाथ नगर में विधायक हाकम अली के मुख्य आतिथ्य में भूमि पूजन कर कार्य का शुभारंभ किया गया. नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी नूर मोहमद खां ने बताया कि कस्बे में 114 करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज का कार्य होना है.

वहीं, भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक हाकम अली खां ने कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर, आरयूआईडीपी के अधिकारियों से प्रोजेक्ट की जानकारी ली. इसके बाद विधायक ने कहा कि कस्बे में पहले चरण की सीवरेज से आमजन काफा परेशानियों का सामना करना पड़ा है. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता को लेकर व अन्य किसी भी तरह कि शिकायत आई तो यह बर्दाश्त नहीं की जाएगी. विधायक ने कहा कि सीवरेज का कार्य ऐसा होना चाहिए कि लोगों को उसका फायदा मिल सके.

पढ़ें:कोटा: वेतन भुगतान को लेकर टिप्पर चालक और परिचालकों ने निगम को घेरा...

साथ ही उनका कहना है कि पहले चरण का कार्य आज भी पूरा नहीं हो पाया है. पहले जिस तरह से बंटाधार हुआ था उससे कस्बे के लोगों को सीवरेज के नाम से डर लगने लगा है. इस पर आरयूआईडी के अधीक्षण अभियंता राजेश राजपुरोहित ने कंपनी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिए हैं कि कार्य में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और उन्होंने कहा कि कुशल व योग्य व्यक्तियों से ही कार्य करवाया जाएगा.

प्रोजेक्ट पर एक नजर..

  • 3 एसपीएस बनेंगे
  • 95 किमी डलेगी लाइन
  • तीन वर्ष में पूरा करना होगा कार्य
  • दस वर्ष तक कंपनी को ही करना होगा संचालन
  • एक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनेगा
  • 114.89 करोड़ रूपये का है प्रोजेक्ट
  • इसमें से 107 करोड़ का निर्माण कार्य व 7 करोड़ संचालन व संधारण के लिए
  • एलएनटी कंपनी के पास है ठेका

विधायक ने नारियल फोड़कर व जेसीबी की पूजा अर्चना करवाकर कार्य का शुभारंभ करवाया. इस दौरान नगर पालिका के सहायक अभियंता देवेन्द्र सैनी, कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर महादेश्वर सहित कई लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details