श्रीमाधोपुर (सीकर). सालासर धाम के लिए पदयात्रा का शुभारंभ हो चुका है. इस पदयात्रा में शामिल होने के लिए भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. यह पदयात्रा श्रीमाधोपुर के चोमू पुरोहितान से रवाना होकर सालासर के लिए जा रही है.
सीकर का प्रसिद्ध सालासर धाम के लिए पदयात्रा का शुभारंभ हो चुका है. इस पदयत्रा लाखों भक्त शामिल होने आए है. यह पदयात्रा श्रीमाधोपुर के चोमू पुरोहितान से रवाना होकर सालासर के लिए जा रही है. बता दें कि पदयात्रा अपने तीसरे पड़ाव को पूरा कर सालासर के लिए नेछवा से हुई रवाना हुई है.