राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: चुनावी रंजिश में दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग, 7 गिरफ्तार - Rajasthan News

सीकर फतेहपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों में लाठी भाटा जंग मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि वार्ड नं. 37 और 38 के एक ही परिवार के लोगों के बीच झगड़ा हो गया था, दोनों में वर्चस्व की होड़ के चलते ये वारदात हुई है. बताया जा रहा है कि दोनों ही पक्ष एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

two parties fight in sikar, सीकर में दो पक्ष आपस में भिड़े
चुनावी रंजिश में दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग

By

Published : Jan 30, 2021, 10:13 AM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर में चुनावी रंजिश को लेकर दो गुटों में लाठी भाटा जंग मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि वार्ड नं. 37 और 38 के एक ही परिवार के लोगों के बीच झगड़ा हो गया था, दोनों में वर्चस्व की होड़ के चलते ये वारदात हुई है. इस वारदात में 8 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से एक व्यक्ति की हालत गंभीर होने के चलते उसे सीकर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों ही पक्षों से 7 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों गुटों की तरफ से मुकदमें दर्ज कर लिए हैं और दोनों पक्षों के लोगों के सिरों में चोटें आई हैं.

चुनावी रंजिश में दो पक्षों में लाठी-भाटा जंग

बता दें कि वार्ड नं. 46 से दोनों ही गुट आपस में पार्षद का चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में चुनाव के वक्त दोनों गुटों के बीच में मामूली कहासुनी हो गई थी, जो कि खूनी संघर्ष में बदल गई. दोनों ही गुटों के लोग एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. वार्ड नंबर 46 से दोनों ही पक्षों ने एक दूसरे के सामने ताल ठोक दी. पुलिस ने इस घटना के बाद शहर में गश्ती बढ़ा दी है. मोहल्ले में पुलिस के जवान लगा दिये गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details