श्रीमाधोपुर (सीकर). जिले के श्रीमाधोपुर में मऊवाली ढाणी के वार्ड तीन में रहने वाली एक 73 वर्षीय वृद्धा ने गुरुवार को अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. वृद्धा ने कुए में कूदकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि, मृतका सुवा देवी के सबसे छोटे बेटे की बहू करीब एक महीने पहले घर छोड़कर चली गई थी. उसके बाद से ही सुवा देवी मानसिक अवसाद में चल रही थी.
थानाधिकारी कैलाश चन्द मीणा ने बताया, भारणी ग्राम के पूर्व पंच हरिनारायण सैनी ने सूचना दी थी कि, ढाणी मऊवाली में एक वृद्धा कुएं में गिर गई. पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि, कुएं पर काफी लोगों की भीड़ लगी हुई थी. काफी साल पुराने होने कारण कुएं में पुलिस ने लोरिंग मशीन और रस्से की सहायता से शव को बाहर निकाला.