राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में छात्राएं छात्र संघ चुनाव में धांधली की जांच को लेकर दे रहीं धरना - सीकर धरना खबर

सीकर के राजकीय कल्याण कन्या महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव में मतगणना के दौरान की गई धांधली को लेकर छात्राओं ने आंदोलन शुरू कर दिया है. स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की छात्रा इकाई की ओर से कन्या महाविद्यालय कॉलेज परिसर के बाहर अनिश्चितकाल के लिए धरना शुरू कर दिया गया है.

छात्रसंघ चुनाव धांधली धरना, union elections rigging strike

By

Published : Sep 3, 2019, 10:00 AM IST

सीकर. शहर में छात्र संघ चुनाव में मतगणना के दौरान धांधली को लेकर होने वाले बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. राजकीय कल्याण कन्या महाविद्यालय की छात्राओं ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर धरना शुरु कर दिया है. धरने में स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया की छात्राएं शामिल हुई और जांच की मांग के साथ ही दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की.

छात्र संघ चुनाव में धांधली की जांच को लेकर छात्राओं का धरना

वहीं धरने के चलते कॉलेज के बाहर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है. छात्राओं का कहना है कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाती है उनका आंदोलन अनिश्चितकाल के लिए जारी रहेगा.

यह भी पढ़ें: मोदीजी हमेशा मन की बात करते हैं, काम की बात कभी नहीं करतेः डोटासरा

बता दें कि मतगणना में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रत्याशी को 1 मत से विजई घोषित किया गया था. इसके बाद से ही सीकर में बवाल मचा हुआ है. इसी के साथ ही प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details