राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: श्रीमाधोपुर में CAA के समर्थन में तिरंगा रैली निकाल कर दिया ज्ञापन - नागरिकता संशोधन अधिनियम

सीकर के श्रीमाधोपुर में हिन्दू संगठनों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में बैठक की. उसके बाद कस्बे के मुख्य बाजार से रैली निकाली.

सीकर की खबर  श्रीमाधोपुर की खबर  तिरंगा रैली  CAA के समर्थन में तिरंगा रैली  नागरिकता संशोधन अधिनियम  ally in support of civil amendment act
श्रीमाधोपुर में CAA के समर्थन में तिरंगा रैली निकाल कर दिया ज्ञापन

By

Published : Dec 25, 2019, 3:26 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर सर्व समाज के लोगों की श्री रघुनाथ मंदिर में बैठक आयोजन हुई. उसके बाद कस्बे के मुख्य बाजारों में भारत माता की जय घोष के साथ नागरिक संशोधन अधिनियम को लागू करने के समर्थन में रैली निकाली गई.

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में बुधवार को हिन्दूवादी संगठनों ने कस्बे में रैली निकाली. कस्बे के मुख्य-मुख्य मार्गों से होते हुए यात्रा उपखंड कार्यालय पहुंची. यात्रा में विश्व हिन्दू परिषद और अनेक संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए.

श्रीमाधोपुर में CAA के समर्थन में तिरंगा रैली निकाल कर दिया ज्ञापन

यात्रा में भारी संख्या में लोग हाथों में तिरंगा उठाए और नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन दर्शाती तख्तियां लिए शामिल हुए. लोगों ने कानून के समर्थन में नारे भी लगाए. यात्रा के उपखंड कार्यालय में पहुंचने के बाद ज्ञापन दिए.

यह भी पढ़ेंः सीकरः नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में तिरंगा रैली का आयोजन

रैली में श्री सीताराम बाबा बावड़ी आश्रम के श्रीमहंत महामंडलेश्वर ओमकार दास महाराज, पूर्व राज्यसभा सांसद ओंकार सिंह लखावत, श्रीमाधोपुर पूर्व विधायक झाबर सिंह खर्रा, भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष श्याम चौधरी, विहिप के संरक्षक एडवोकेट बाबूलाल शर्मा, अध्यक्ष मुकेश शर्मा, बृजेंद्र कुमार नयनकाजोशी, डॉक्टर माधव सिंह, सत्यनारायण खांडल पंचायत समिति सदस्य नागेश शर्मा, पूर्व जिप सदस्य कर्मवीर सिंह घोंसल्या समेत सामाजिक धार्मिक कार्यकर्ता भाजपा के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी और सर्व समाज के लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details