खण्डेला (सीकर). खंडेला कस्बे में कांवट रोड पर एक शिव मंदिर बना हुआ है. यहां पर कुछ असामाजिक लोगों द्वारा पुजारी को धमकी दी गई थी. मामले को लेकर आरएसएस और बजरंगदल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की है.
मंदिर में भजन-कीर्तन बंद करने की पुजारी को मिली धमकी असामाजिक तत्वों ने मंदिर में आकर पुजारी अन्य लोगों को भजन कीर्तन बंद करने के लिए कहा था. साथ ही धमकी दिया कि यदि यह भजन-कीर्तन और माइक बंद नहीं किया तो अच्छा नहीं होगा. इससे गुस्साए आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उपखंड अधिकारी महिपाल सिंह को ज्ञापन दिया और कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ेंः पुलिस की जीप के सामने सांड आने से हुई क्षतिग्रस्त, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
आरएसएस विद्यार्थी जिला प्रमुख विनोद कुमार सैनी ने बताया कि असामाजिक तत्वों ने मंदिर में आकर पुजारी और वहां मौजूद लोगों को माइक और भजन-कीर्तन बंद करने की धमकी दी. साथ ही कहा कि यदि माइक बंद नहीं किया तो इसका अंजाम बुरा होगा. असामाजिक तत्वों का एक गुट सरेआम रास्ते में बैठा रहता है. जो स्कूलों की छुट्टी के समय और शाम को महिलाओं के साथ छेड़छाड़ व अपशब्द कहने जैसी हरकतें करता है. इस मौके पर विनोद सैनी आरएसएस जिला विद्यार्थी प्रमुख, प्रखंड संयोजक हीरालाल गुर्जर, सुनील कटारिया, सुनील सैनी, राजन, वीरेंद्र, लालचंद कटारिया, अशोक सैनी, पृथ्वीराज और सुनील सैनी सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे.