राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नीमकाथाना क्षेत्र में डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश, जलभराव के कारण सड़कों पर चलना हुआ मुश्किल - सीकर खबर

दोपहिया चालकों ने ब्रोडगेज व डीएफसीसी ट्रैक के उपर से जान जोखिम में डालकर गाड़ियां निकाली. इस दौरान कई लोग ट्रैक पर बैठे रहे. बारिश के कारण बालाजी नगर अंडरपास लगभग 10 घंटों तक बंद रहा. बाद में पंप के जरिए पानी निकासी कराई गई. सड़कों पर जगह-जगह गड्‌ढे बन गए.

नीमकाथाना क्षेत्र में डेढ़ घंटे तक हुई झमाझम बारिश से हुआ जल भराव

By

Published : Aug 7, 2019, 10:42 PM IST

सीकर. जिले के नीमकाथाना इलाके में डेढ़ घंटे तक हुई बारिश से हुए जल भराव के कारण लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. तेज बारिश से मंढोली व मांवडा के अंडरपास में पानी भर गया. जिससे करीब दो घंटे तक ट्रैफिक जाम लग गया. सड़कों पर गाड़ियों की लम्बी कतारें लग गई. वहीं स्कूली बसें भी जाम के चपेट में आ गई.

नीमकाथाना क्षेत्र में बारिश के चलते हुए जल भराव से यातायात व्यवस्था हुई ठप

बता दें कि मंढोली अंडरपास से होकर बरसाती नाला निकलता है. जिसमें पानी का बहाव तेज होने से करीब चार फीट तक पानी भर गया. बारिश रूकने के एक घंटे बाद भी गाड़ियां नहीं निकल सकी. इस दौरान बाइक व स्कूटी चालकों ने जान जोखिम में डालकर ब्रोडगेज व डीएफसीसी रेलवे ट्रैक के उपर से गाड़ियां निकाली.

पढ़े- POK और अक्साई चीन पर नजरें, राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी जल्द होगा प्रशस्त : राम माधव

साथ ही बारिश से मांवडा अंडरपास में भी पानी भर गया. राजकीय एसएनकेपी पीजी कॉलेज के सामने करीब आधा किमी सड़क पानी में डूबा रहा. जिससे पैदल निकलने वालों के लिए भी रास्ता नहीं बचा. यहां पालिका ने पानी निकासी के लिए पंप सेट लगाए हैं. बारिश के पानी से खेतड़ी मोड़ व अस्पताल के सामने खोदे गए केबिल डालने के गड्ढ़ों में कई वाहन फंस गए. ये गड्‌ढे बड़े हादसे का कारण बन सकते हैं.

पढ़े- सुषमा स्वराज के वो तीखे तेवर...जब कहा था 'सोनिया गांधी पीएम बनीं तो बाल कटवा लूंगी'

दरअसल, बारिश के कारण बालाजी नगर अंडरपास 10 घंटों तक बंद रहा. बाद में पंप के जरिए पानी निकासी कराई गई. जिससे सड़कों पर जगह-जगह गड्‌ढे बन गए. लोगों की शिकायत पर पालिका ने गड्‌ढों में मिट़्टी के कट्‌टे डलवा दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details