राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: चुनाव से एक दिन पहले अवैध शराब जब्त, 2 गिरफ्तार - अवैध शराब मामले में दो गिरफ्तार

सीकर के खंडेला में रींगस पुलिस थाने ने दूसरे चरण के पंचायती राज चुनाव के एक दिन पहले कार्रवाई करते हुए अवैध शराब पकड़ा. यह अवैध शराब बोलेरो कैंपर से ले जाई जा रही थी. इस दौरान शराब की 20 पेटियां जब्तकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

Illegal liquor seized a day before election, अवैध शराब मामले में दो गिरफ्तार
सीकर में चुनाव से एक दिन पहले अवैध शराब जब्त

By

Published : Jan 21, 2020, 10:53 PM IST

खंडेला (सीकर). रींगस पुलिस थाने ने दूसरे चरण के पंचायती राज चुनाव के एक दिन पहले कार्रवाई करते हुए कुमावतो की ढाणी के पास अवैध शराब पकड़ा. यह अवैध शराब बोलेरो कैंपर से ले जाई जा रही थी. इस दौरान शराब की पेटियां जब्तकर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

सीकर में चुनाव से एक दिन पहले अवैध शराब जब्त

बताया जा रहा है कि यह शराब चुनावों के दौरान वितरण करने के लिए ले जाई जा रही थी. वहीं पुलिस ने बताया कि मतदान केंद्रों और जाप्ते का निरीक्षण करने जा रहे थे. इस दौरान सूचना मिली कि अवैध शराब एक बोलेरो से ले जाई जा रही है. इसके बाद नाकेबंदीकर बोलेरो कैंपर को पकड़ा गया.

यह भी पढ़ें- सीकर: बुधवार को दो पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में होंगे चुनाव, अधिकारियों को दिए गए दिशा-निर्देश

जानकारी के अनुसार करीब 20 पेटी शराब जब्त की गई. वहीं आरोपी का नाम बजरंग लाल (30) पुत्र कजोड़ मल और शेखर चंद (30) पुत्र झाबर सिंह बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details