राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कानून एवं व्यवस्था के आईजी ने DSP कार्यालय का किया दौरा, दिए आवश्यक दिशा निर्देश - sikar khandela latest hindi news

कानून एवं व्यवस्था के आईजी पोनूगमटिया रामजी मंगलवार को सीकर दौरे पर रहे.इस दौरान उन्होंने रींगस के पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया. साथ ही खाटू श्याम जी मेले को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली.

कानून व्यवस्था आईजी का रींगस डीएसपी कार्यालय दौरा, Law and order IG visit Sikar
कानून व्यवस्था आईजी का रींगस डीएसपी कार्यालय दौरा

By

Published : Mar 2, 2021, 8:26 PM IST

खंडेला (सीकर).क्षेत्र में मंगलवार को कानून एवं व्यवस्था के आईजी पी रामजी (पोनूगमटिया रामजी) ने जिले में कानून व्यवस्थाओं की जानकारी के लिए एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरे के दौरान वे रींगस के पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे.

उनके साथ पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर देवेंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव नीमकाथाना मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने उप अधीक्षक कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों की कई प्रतिलिपि देखी और कार्य करने की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा.

पढ़ें-झालावाड़: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, पुत्री और पत्नी घायल

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी हाल में कानून व्यवस्था नहीं बिगड़नी चाहिए. साथ ही उन्होंने खाटू श्याम जी मेले को लेकर भी अधिकारियों से जानकारी ली. रींगस पुलिस उप अधीक्षक ने अपने कार्यालय का निरीक्षण करवाया और उनका स्वागत भी किया. इस अवसर पर जिले के कई आला पुलिस अधिकारी भी साथ रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details