खंडेला (सीकर).क्षेत्र में मंगलवार को कानून एवं व्यवस्था के आईजी पी रामजी (पोनूगमटिया रामजी) ने जिले में कानून व्यवस्थाओं की जानकारी के लिए एक दिवसीय दौरा किया. इस दौरे के दौरान वे रींगस के पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे.
उनके साथ पुलिस अधीक्षक सीकर कुंवर राष्ट्रदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीकर देवेंद्र शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव नीमकाथाना मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने उप अधीक्षक कार्यालय में किए जाने वाले कार्यों की कई प्रतिलिपि देखी और कार्य करने की व्यवस्थाओं को बारीकी से देखा.