राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: चरित्र पर शक के चलते पत्नी की हत्या करने वाला पति गिरफ्तार - चरित्र पर शक के चलते पत्नी की हत्या

सीकर के नीमकाथाना में एक महीने पहले पत्नी की हत्या करके फरार हुए आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सिरोही के रहने वाले मामराज ने पत्नी निशा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपी मामराज को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था.

husband murder wife,  husband murder wife in sikar
चरित्र पर शक के चलते पत्नी की गला दबाकर हत्या करने वाला आरोपी पति गिरफ्तार

By

Published : Dec 24, 2020, 5:14 AM IST

नीमकाथाना (सीकर). कोतवाली पुलिस थाना ने एक महीने पहले पत्नी की हत्या करके फरार हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पति मामराज को पत्नी के चरित्र पर शक था. जिसके चलते उसने हत्या की वारदात को अंजाम दिया.

पढ़ें:बारां घूस प्रकरण में तत्कालीन कलेक्टर इंद्र सिंह राव गिरफ्तार...1.40 लाख रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया था PA

क्या है पूरा मामला

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि एक महीने पहले सिरोही के रहने वाले मामराज ने पत्नी निशा की गला दबाकर हत्या कर दी थी. आरोपी मामराज को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था. पुलिस ने जब जांच शुरू की तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला दबाकर हत्या करने की बात सामने आई. जिसके बाद मृतका की मां ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद से ही आरोपी फरार हो गया था. पुलिस ने जब आरोपी से पूछताछ की तो उसने पत्नी की हत्या करने की बात कबूली. गुरुवार को पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी.

पति ने Facebook पर पत्नी की फोटो अपलोड कर की अश्लील टिप्पणी

भरतपुर के बयाना थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपने पति के खिलाफ उसकी फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड कर अश्लील टिप्पणी करने की लिखित शिकायत दी है. महिला ने पति की प्रताड़ना से तंग आकर 6 महीने पहले अपने पति को छोड़ दिया था. अब वह बयाना थाना इलाके के एक गांव में अपने शादीशुदा प्रेमी के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details