दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र में पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. महिला ने दुष्कर्म की झूठी साजिश रच कर थाने में शिकायत की थी.
थाना प्रभारी पूजा पुनिया ने मामले को लेकर आरोपी और महिला से संपर्क किया, लेकिन पुलिस की ओर से महिला को बार-बार बुलाने पर भी महिला थाना नहीं आई. इसी बीच आरोपी ने 11 जनवरी को पुलिस थाने में पहुंच कर इस आशय का प्रार्थना पत्र थाने में दिया. आरोपी ने कहा कि एक महिला मुझे झूठे दुष्कर्म के मामले में फंसाकर धमकी दे रही है. साथ ही इसके एवज में मुझसे 4 लाख रुपए की मांग कर रही है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए 9 सदस्यों की एक स्पेशल टीम बनाकर महिला के खिलाफ लगा दिया.