नीमकाथाना (सीकर).रेवाड़ी फुलेरा रेलवे ट्रैक पर फाटक संख्या 76 पर अंडरपास निर्माण बंद होने के मामले में बीते अस्सी दिन से क्रमिक अनशन और धरना जारी है. अब राज्य सरकार और नगरपालिका पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए संघर्ष समिति ने 3 दिन से भूख हड़ताल शुरू कर दी है. समिति के अनंत मुकेश अग्रवाल और सुभाष शर्मा भूख हड़ताल पर हैं. साथ ही संघर्ष समिति 11 सितंबर को धरना स्थल पर बड़ी सभा करेगी.
बता दें कि रेलवे फाटक 76 पर अंडरपास निर्माण बंद होने के मामले में अस्सी दिन से चल रहा क्रमिक अनशन और धरना बुधवार को भी जारी रहा. बीते 3 दिन से समिति के अनंत मुकेश अग्रवाल और सुभाष शर्मा भूख हड़ताल पर हैं. उनकी मांग है कि रेलवे फाटक संख्या 76 पर डबल बॉक्स अंडरपास, पुलिया विस्तार और सर्किल निर्माण करवाया जाए. इस मामले में केंद्र सरकार में रेल मंत्रालय ने 50% की हिस्सेदारी के आधार पर स्वीकृति जारी की है. अब राज्य सरकार पर नगरपालिका को 50 प्रतिशत की हिस्सेदारी की स्वीकृति देनी है. इसी को लेकर बीते अस्सी दिन से मामला फंसा हुआ है. रेलवे ने ट्रैक के दोनों साइड में दीवार लगा कर रास्ता बंद कर दिया है.