फतेहपुर (सीकर). आवारा पशुओं की समस्या से परेशान होकर सालासर इलाके के लोगों ने सैकड़ों गायों को इकट्ठा करके नेशनल हाइवे 58 पर पहुंच गए. हाइवे पर गायों के आ जाने से वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई बार जाम की स्थिति बन गई.
जब पास के ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो सैकड़ों की संख्या में गायों के साथ चल रहे लोगों ने उनकी बातों को अनसुना करके आगे बढ़ते गए. इस पूरी घटना के बाद ग्रामवासियों ने प्रशासन को इसकी सूचना दी. जिसपर कोतवाली और सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सालासर पुलिया के पास गायों को रोका और वापस सालासर की तरफ मोड़ दिया.
पढ़ेंःकोटा: गाय से टकराकर युवक हुआ था जख्मी, इलाज के दौरान मौत