दांतारामगढ़ (सीकर).जिले में मंगलवार को तेज बारिश हुई. दांतारामगढ़ ब्लॉक के पलसाना में तेज बारिश के बाद जहां आमजन को गर्मी से राहत मिली तो वहीं शहर में पानी भरने के चलते परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. करीब एक घंटे क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई. जिसके बाद पानी ही पानी चारों तरफ हो गया. बरसात के पानी की उचित निकासी की व्यवस्थान नहीं होने के चलते निचले इलाकों में पानी भर गया.
तेज बारिश के चलते राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की दीवार गिर गई. दीवार गिरने से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है. खंडेला रोड पर बने अंडरपास में करीब 6 फीट तक पानी भर गया. जिसके चलते यातायात प्रभावित रहा. जिसके बाद लोगों ने ट्रेन की पटरियों के ऊपर से रास्ता पार करते दिखाई दिए.
ग्राम पंचायत कार्यालय में भी बरसात का पानी भर गया. वहीं निचले इलाकों में घरों में 1 फुट तक पानी भर गया. लोग थाली, मग्गों और बाल्टियों से पानी निकालते दिखे. इस बार सावन में मानसून की बरसात नहीं होने से किसान परेशान थे. वहीं गर्मी और उमस से परेशान शहरवासियों ने भी राहत की सांस ली.